• सेंसेक्स 517 अंक ऊपर

    मुंबई ! देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को आठ कारोबारी सत्रों के बाद तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 517.22 अंकों की तेजी के साथ 27,975.86 पर और निफ्टी 150.90 अंकों की तेजी केसाथ 8,492.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 197.15 अंकों की तेजी के साथ 27,655.79 पर खुला और 517.22 अंकों या 1.88 फीसदी तेजी के साथ 27,975.86 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,017.97 के ऊपरी और 27,624.76 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुंबई !   देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार को आठ कारोबारी सत्रों के बाद तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 517.22 अंकों की तेजी के साथ 27,975.86 पर और निफ्टी 150.90 अंकों की तेजी केसाथ 8,492.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 197.15 अंकों की तेजी के साथ 27,655.79 पर खुला और 517.22 अंकों या 1.88 फीसदी तेजी के साथ 27,975.86 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,017.97 के ऊपरी और 27,624.76 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (3.55 फीसदी), एचडीएफसी (3.52 फीसदी), ओएनजीसी (3.49 फीसदी), आईटीसी (3.41 फीसदी) और कोल इंडिया (3.27 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के तीन सेक्टरों हिंडाल्को (1.61 फीसदी), टाटा पावर (0.73 फीसदी) और रिलायंस (0.17 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।सेंसेक्स में आठ दिनों की गिरावट के बाद तेजी दर्ज की गई है। आखिरी बार 17 मार्च को तेजी दर्ज की गई थी, जिसके बाद गिरावट का सिलसिला जारी था।शुक्रवार 27 मार्च को हालांकि सेंसेक्स 1.06 या नगण्य फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ था।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 49.55 अंकों की तेजी के साथ 8,390.95 पर खुला और 150.90 अंकों या 1.81 फीसदी तेजी केसाथ 8,492.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,504.55 के ऊपरी और 8,380.75 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 199.59 अंकों की तेजी के साथ 10,559.52 पर और स्मॉलकैप 354.71 अंकों की तेजी के साथ 10,795.40 पर बंद हुआ।बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में भी तेजी रही। पूंजीगत वस्तु ( फीसदी), रियल्टी (2.19 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.11 फीसदी), बैंकिंग (1.80 फीसदी) और वाहन (1.55 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 2065 शेयरों में तेजी और 743 में गिरावट रही, जबकि 75 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अपनी राय दें