• यमन से विमान व जलयान से लौटेंगे भारतीय

    नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम ! सरकार ने रविवार को कहा कि यमन में फंसे भारतीयों को विमान से लाया जाएगा और सरकार वहां एक विशाल जलयान भी भेजेगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर संदेश के जरिए कहा, "आज हमें सना से हर रोज तीन घंटे के लिए उड़ान की अनुमति मिल गई। हम इसका उपयोग हर रोज अपने लोगों को वापस लाने में करेंगे। साथ ही हम 1,500 यात्री क्षमता वाला एक जलयान भेज रहे हैं।"...

    नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम !    सरकार ने रविवार को कहा कि यमन में फंसे भारतीयों को विमान से लाया जाएगा और सरकार वहां एक विशाल जलयान भी भेजेगी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्विटर संदेश के जरिए कहा, "आज हमें सना से हर रोज तीन घंटे के लिए उड़ान की अनुमति मिल गई। हम इसका उपयोग हर रोज अपने लोगों को वापस लाने में करेंगे। साथ ही हम 1,500 यात्री क्षमता वाला एक जलयान भेज रहे हैं।"विदेश मंत्री द्वारा भेजे गए ट्वीट के मुताबिक, शनिवार को 80 भारतीयों को यमन से विमान से दिजबौती लाया गया था। वे येमेनिया एयरवेज से दिजबौती आए, जहां भारतीय दूतावास उनके भारत आने की व्यवस्था करेगा।यमन में करीब 3,500-4,000 भारतीय फंसे हुए हैं।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) से भी अनुरोध किया है कि वह सऊदी अरब को अपने आकाश से होकर उड़ान संचालन की अनुमति देने के लिए मनाए, ताकि यमन में फंसे भारतीयों को हवाई मार्ग से वापस लाया जा सके। यह बात केरल के एक मंत्री ने बताई।राज्य के प्रवासी मामले के मंत्री केसी जोसेफ ने आईएएनएस से कहा कि मुख्यमंत्री ओमन चांडी को सुषमा से मुलाकात के दौरान यह जानकारी मिली।जोसेफ ने कहा, "हमें बताया गया है कि स्थिति में कुछ सुधार हुआ है और कल (शनिवार) को कुछ देर के लए हवाईअड्डे को खोला गया था। 90 भारतीयों को लेकर एक विमान वहां से रवाना भी हुआ है, जिसमें केरल की 15 नर्से भी थीं। केरल की नर्से दोहा से कल (सोमवार) सुबह कोच्चि हवाईअड्डे पर पहुंच जाएंगी।"जोसेफ ने कहा, "हम यमन में भारतीय दूतावास अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया है कि हर रोज हवाईअड्डे कुछ घंटे के लिए खुले रहेंगे। उसका उपयोग करने के लिए हमें सऊदी अरब से उसके आकाश का उपयोग करने देने की अनुमति लेनी होगी। इसके लिए भारत ने जीसीसी से संपर्क किया है, ताकि वह सऊदी अरब को मनाए। अनुमति मिलने पर भारत अपने लोगों को लाने के लिए विमान भेजेगा।"यमन में कितने भारतीय वापसी की प्रतीक्षा कर रहे हैं, इसकी कोई स्पष्ट संख्या ज्ञात नहीं है। केरल और केंद्र दोनों की सरकारें भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं। दूतावास से यह बताने के लिए कहा गया है कि यदि लोग दस्तावेज प्रस्तुत कर यह साबित कर सकें कि वे भारतीय हैं, तो क्या उन्हें बाहर जाने की अनुमति मिलेगी।22 सदस्य देशों वाले अरब लीग ने रविवार को कहा कि सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन पर हवाई हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक शिया विद्रोही समर्पण नहीं कर देते।यमन पर हमला गुरुवार को शुरू हुआ है। हमले की ईरान ने निंदा की है, लेकिन अमेरिका, मिस्र, जॉर्डन और मोरक्को ने समर्थन किया है।हौती विद्रोहियों के कारण यमन के राष्ट्रपति आबिद-रब्बो मंसूर हादी बुधवार को भागकर सऊदी अरब पहुंच गए थे।हौती ने शनिवार को अरब लीग सम्मेलन में ईरान पर हौती विद्रोहियों को सहयोग देने का आरोप लगाया। उधर, ईरान ने हौती विद्रोहियों पर अरब लीग के हमले को घातक कदम कहा है।

अपनी राय दें