• ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर जीता पहला खिताब

    मेलबर्न ! ऑस्ट्रेलिया ने 1992 में अपनी धरती पर खिताब न जीत पाने के मलाल को खत्म कर दिया। 1992 में पाकिस्तान के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद अब जाकर घरेलू मैदान पर विजेता बनने का सपना पूरा हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली पांच में से चार विश्व खिताब पर कब्जा जमाया है। कंगारू टीम इंग्लैंड को 7 रन से हराकर 1987 में पहली बार विश्व चैम्पियन बनी थी।...

     मेलबर्न !   ऑस्ट्रेलिया ने 1992 में अपनी धरती पर खिताब न जीत पाने के मलाल को खत्म कर दिया। 1992 में पाकिस्तान के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद अब जाकर घरेलू मैदान पर विजेता बनने का सपना पूरा हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली पांच में से चार विश्व खिताब पर कब्जा जमाया है। कंगारू टीम इंग्लैंड को 7 रन से हराकर 1987 में पहली बार विश्व चैम्पियन बनी थी। उसके बाद 1999 में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर, 2003 में इंडिया को 125 रनों से हराकर और 2007 में श्रीलंका को 53 रनों से हराकर खिताब जीता था। 2011 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तिलिस्म को तोड़ते हुए ट्रॉफी अपनी झोली में डाली थी। अब फिर कंगारू टीम ने जोरदार वापसी करते हुए विश्व कप-2015 का खिताब जीता है।ह्यूज को किया समर्पित ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लॉर्क ने विश्व कप खिताब पिछले वर्ष मैच के दौरान दुर्घटनावश असमय दिवंगत हुए साथी खिलाड़ी फिलिप ह्यूज को समर्पित किया  विश्व कप जीतने वाली टीमों की सूची ऑस्ट्रेलिया रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर न्यूजीलैंड को हराकर पांचवीं बार विश्व कप खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहा। आईए नजर डालते हैं 1975 से शुरू हुए आईसीसी विश्व कप के अब तक के सभी विजेताओं पर :>>1975 : वेस्टइंडीज ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराकर जीता खिताब।>>1979 : इंग्लैंड को 92 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार वेस्टइंडीज बना चैम्पियन।>>1983 : भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को 43 रनों से हराया।>>1987 : इंग्लैंड को सात रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता खिताब।>>1992 : पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को 22 रनों से हराया।>>1996 : श्रीलंका ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया।>>1999 : आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया।>>2003 : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से मात दी।>>2007 : श्रीलंका को 52 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार बना चैम्पियन।>>2011 : श्रीलंका को छह विकेट से हराकर भारत दूसरी बार बना विश्व चैम्पियन।>>2015 : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया।

अपनी राय दें