• कांग्रेस फिर खेलेगी राहुल पर दांव!

    नई दिल्ली ! पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में डूब चुकी कांग्रेस एक बार फिर से राहुल गांधी पर दांव खेलने जा रही है। संकेत मिले हैं कि मई में कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि राहुल के स्वदेश वापस लौटने के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक होनी है। इस दौरान राहुल की बतौर पार्टी अध्क्ष ताजपोशी भी हो सकती है। ...

    स्वदेश वापसी पर कांग्रेस कार्यकारिणी समिति व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की होगी बैठक  पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने के कयासनई दिल्ली !   पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में डूब चुकी कांग्रेस एक बार फिर से राहुल गांधी पर दांव खेलने जा रही है। संकेत मिले हैं कि मई में कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि राहुल के स्वदेश वापस लौटने के बाद कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक होनी है। इस दौरान राहुल की बतौर पार्टी अध्क्ष ताजपोशी भी हो सकती है।  गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने दिल्ली समेत अन्य राज्यों के चुनाव हारने के बाद उनके नेतृत्व पर काफी सवाल उठे थे। वह संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले ही छुट्टी पर चले गए। इस पर विरोधियों ने काफी तंज भी कसे। पार्टी के अंदर ही राहुल की क्षमताओं पर बयानबाजी होने लगी और नवीनतम बयान में पुराने कांग्रेसी हंसराज भारद्वाज ने तो यहां तक कह दिया कि राहुल गांधी इन दिनों (राजनीति के) बाजार में हैं ही नहीं। इसके बावजूद जब सोनिया गांधी ने राहुल की स्वदेश वापसी की बात कही तो पार्टी अध्यक्ष के तौर पर उनकी ताजपोशी की कयासबाजी जोर पर आ गई।

अपनी राय दें