• भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इस हादसे में सभी 11 लोगों के मारे जाने पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, मोठ इलाके में स्थित भुजौंद गांव से कई लोग दो ट्रैक्टर- ट्रॉली पर सवार होकर मध्य प्रदेश के रतनगढ़ माता मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे।...

    रतनगढ़ माता मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे  11 श्रद्धालुओं की मौत लखनऊ  !   उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने इस हादसे में सभी 11 लोगों के मारे जाने पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, मोठ इलाके में स्थित भुजौंद गांव से कई लोग दो ट्रैक्टर- ट्रॉली पर सवार होकर मध्य प्रदेश के रतनगढ़ माता मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान भुजौंद के आगे वन रेंज ऑफिस के सामने स्थित मंदिर के पास ट्रैक्टर रोककर कुछ श्रद्धालु नारियल चढ़ाने लगे, जबकि कई ट्रॉलियों में ही बैठे रहे। उसी समय एक तेज रफ्तार ट्रक ने मंदिर के सामने खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।ट्रॉली में सवार रामेश्वर, अशोक, रामश्री, मीरा देवी, प्रेमा देवी, संतोषी यादव, उर्मिला देवी, आशिका, विक्की की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर सीमा व ऋषभ की मौत हो गई।प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता नित्यानंद राय ने बताया कि भुजौंद गांव के श्रद्धालु दो ट्रैक्टर ट्रालियों में मध्य प्रदेश के दतिया जिले स्थित रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे। उन्होंने बताया, "भुजौंद के आगे वन रेंज आफिस के सामने स्थित मंदिर पर नारियल चढ़ाने के लिए ट्रैक्टर ट्रालियां रोककर कुछ लोग दर्शन करने चले गए थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक (एमपी-33एचए-0287) ने टक्कर मार दी, जिसमें नौ व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दो व्यक्तियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।"

अपनी राय दें