• इसरो का अगला लक्ष्य ब्रिटिश सेटेलाइट का प्रक्षेपण

    श्रीहरिकोटा ! भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि पीएसएलवी मिशन का अगला लक्ष्य जून में ब्रिटिश सेटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कराना होगा। देश के चौथे नेविगेशन सैटेलाइट आई आर एन एस एस 1डी को आज सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कराने के बाद परियोजना निदेशक कुन्हिकृष्णन ने कहा कि पीएसएलवी का अगला मिशन तैयार हो रहा है।...

    श्रीहरिकोटा !  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि पीएसएलवी मिशन का अगला लक्ष्य जून में ब्रिटिश सेटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कराना होगा।       देश के चौथे नेविगेशन सैटेलाइट आई आर एन एस एस 1डी को आज सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित कराने के बाद परियोजना निदेशक कुन्हिकृष्णन ने कहा कि पीएसएलवी का अगला मिशन तैयार हो रहा है। यह जून में ब्रिटेन की सेटेलाइट का प्रक्षेपण करेगा।          आई आर एन एस एस 1डी मिशन के सफल होने के बारे में श्री कुन्हिकृष्णन ने कहा च्च्सेटेलाइट सही तरीके से पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो गयी। चौथे आई आर एन एस एस 1डी के प्रक्षेपण के साथ ही हमने उपग्रह आधारित नेविगेशन तंत्र की शुरुआत के लिए पृथ्वी की कक्षा में चार सेटेलाइट की जरुरत को पूरा कर लिया है।         उन्होंने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मिशन के साथ ही पीएसएलवी ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में लगातार चार प्रक्षेपण भी पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा च्च् पीएसएलवी उत्कृष्ठता के विश्व स्तरीय ब्रांड के रूप में विकसित हो  चुका है। मिशन दर मिशन हम सुधार करते जा रहे है।ÓÓमनीषा आशा

अपनी राय दें