• बलात्कार के आरोपी ने लगाई फांसी ,तीन पुलिसकर्मी निलंबित

    दमोह ! मध्यप्रदेश के दमोह जिले के कुम्हारी पुलिस थाने कल रात दुष्कर्म के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को आज निलंबित कर दिया हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक जे पी शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन और आरक्षक संतोष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए...

    दमोह !  मध्यप्रदेश के दमोह जिले के कुम्हारी पुलिस थाने कल रात दुष्कर्म के आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को आज निलंबित कर दिया हैं।        इस मामले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक जे पी शर्मा, प्रधान आरक्षक मोहन और आरक्षक संतोष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाईन अटैच कर दिया हैं।       पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुम्हारी थाना क्षेत्र के गांता गांव का निवासी नारायण यादव कुछ दिन पूर्व एक नाबालिग लडकी को भगाकर ले गया था। इस बीच वह अपने गांव आया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया। आरोपी का पिता लखन यादव कल उसे थाने लेकर आया।  रात में आरोपी ने थाने में उसे दिये गये कंबल से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।      घटना की जानकारी आरोपी के परिजनों और ग्रामीणों को मिलने पर उन्होंने कुम्हारी बस स्टैण्ड पर चक्काजाम कर  दिया और मामले की शिकायत मिलने पर जिला कलेक्टर स्वतंत्र कुमार ङ्क्षसह ने हटा के एसडीएम राकेश कुंशरे को घटना की जाँच के लिये भेजा। जिन्होंने थाना पहुंच कर घटना के पहुलओं को देखा और न्यायिक जाँच के आदेश दिये।     मृतक का शव दमोह में पोस्ट मार्टम के उपरांत परिजनो को सौंप दिया गया। बाद पुलिस की उपस्थिति में नारायण यादव का अंतिम संस्कार उसके गृह ग्राम गाता में किया गया। सुरक्षा की ²ष्टि से कुम्हारी में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।       इस हादसें में मृतक के परिजनों ने थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों पर रिश्वत मांगने और इस केस में उन्हें फसाने का आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने भी कुम्हारी पहुंचकर मामले के विभिन्न पहलुओं पर लोगों से चर्चा की  । उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

अपनी राय दें