• मैंने बैडमिंटन छोडने के बारे में सोचा था : सायना

    नयी दिल्ली ! दुनिया की नम्बर एक बैडमिंटन खिलाडी बन गईं सायना नेहवाल ने शनिवार को यह कह कर सबको चौंका दिया कि गत वर्ष विश्व चैम्पियनशिप के बाद वह बैडङ्क्षमटन को छोडने के बारे में सोचने लगी थी। योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद सायना ने संवाददाताओं से कहा च्च् मैने यहां तक पहुंचने के लिये कई कड़े फैसले लिये। मैं शीर्ष खिलाडियों से लगातार हार रही थी । ...

    नयी दिल्ली !  दुनिया की नम्बर एक बैडमिंटन  खिलाडी बन गईं सायना नेहवाल ने शनिवार को यह कह कर सबको चौंका दिया कि गत वर्ष विश्व चैम्पियनशिप के बाद वह बैडङ्क्षमटन को छोडने के बारे में सोचने लगी थी।               योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचने के बाद सायना ने संवाददाताओं से कहा च्च् मैने यहां तक पहुंचने के लिये कई कड़े फैसले लिये।  मैं शीर्ष खिलाडियों से लगातार हार रही थी । गत वर्ष विश्व चैम्पियनशिप के बाद मै बैडङ्क्षमटन को छोडने के बारे में सोचने लगी थी। वह मेरे कैरियर का सबसे खराब समय था1 लोग कहने लगे थे सायना तुम्हारा कैरियर समाप्त हो चुका है। ÓÓ  सायना ने कहा च्च्मै फिर बेंगलूर आ गयी और मेरे कोच  विमल कुमार ने मेरे लिये नम्बर वन बनने का लक्ष्य मई तक निर्धारित किया लेकिन मैं मार्च में ही नम्बर वन पोजीशन पर पहुंच गयी1 ÓÓ      यह दिग्गज खिलाडी अभी तक यकीन नहीं कर पा रही थीं कि वह नम्बर वन बन गई हैं लेकिन इस ओलंपिक पदक विजेता ने देश का 35 वर्षों से बैडङ्क्षमटन में नम्बर एक खिलाडी देखने का इंतजार समाप्त कर दिया है1    दो अप्रैल को जब विश्व बैडङ्क्षमटन महासंघ की नई रैङ्क्षकग जारी होगी तो उसमें सायना का नाम पहली बार महिला एकल के शिखर पर होगा1 वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला और दूसरी भारतीय खिलाडी बनी हैं1 महान प्रकाश पादुकोण 1980 में नम्बर वन बने थे1    सायना ने कहा च्च् सब कुछ अविश्वसनीय लग रहा है1 कोई मुझे  पंच करे। मैं जब अपना नाम रैंङ्क्षकग लिस्ट में चोटी पर देखूंगी तो वह एक अलग ही अहसास होगा।ÓÓ     स्टार खिलाडी ने कहा च्च् मै कभी इंडिया ओपन के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी1 यह मेरे लिए अछ्वुत क्षण है1 मैं हमेशा अच्छा करना चाहती थी लेकिन यहां फाइनल चूकती रही थी।

अपनी राय दें