• भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ रहे शिखर व यादव

    नई दिल्ली ! विश्वकप के सेमीफाइनल में सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 95 रन से हारकर अपना ताज गंवा बैठी टीम इंडिया के लिये इस टूर्नामेंट में ओपन शिखर धवन और तेज गेंदबाज उमेश यादव सर्वश्रेष्ठ रहे। शिखर ने आठ मैचों में 51. 50 के औसत से भारत की ओर से सर्वाधिक 412 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। ...

    शिखर ने आठ मैचों में 51. 50 के औसत से बनाए 412 रनयादव ने आठ मैचों में 17.83 के औसत से 18 विकेट झटकेनई दिल्ली !  विश्वकप के सेमीफाइनल में सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया से 95 रन से हारकर अपना ताज गंवा बैठी टीम इंडिया के लिये इस टूर्नामेंट में ओपन शिखर धवन और तेज गेंदबाज उमेश यादव सर्वश्रेष्ठ रहे। शिखर ने आठ मैचों में 51. 50 के औसत से भारत की ओर से सर्वाधिक 412 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है। उमेश यादव ने सेमीफाइनल में अपने चार विकेटों की बदौलत सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाला भारतीय बनने की होड़ में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया। यादव ने आठ मैचों में 17.83 के औसत से 18 विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी में शिखर के बाद रोहित शर्मा (330) रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि विराट कोहली 305 रन के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इनके बाद सुरेश रैना (284) ,कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (237) और अजिंक्या रहाणे(208) का नंबर आया। गेंदबाजी में उमेश यादव (18) के बाद मोहम्मद शमी ने 17, मोहित शर्मा ने 13, रविचंद्रन अश्विन ने 13 और रवींद्र जडेजा ने नौ विकेट लिये। क्षेत्ररक्षण के लिहाज से उमेश यादव ने सर्वाधिक आठ और शिखर ने सात कैच लपके। रैना ने छह, शमी ने पांच, विराट ने पांच और रहाणे ने पांच कैच लपके। विकेटकीपिंग में कप्तान धोनी विकेट के पीछे 15 शिकार के साथ फाइनल से पहले तक सबसे आगे हैं। हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर ब्रैड हैडिन और न्यूजीलैंड के विकेटकीपर ल्यूक रोंची के पास धोनी को पीछे छोडऩे का मौका रहेगा। हैडिन ने अब तक 14 और रोंची ने 13 शिकार किए है। भारत का इस विश्वकप में सर्वाधिक स्कोर सात विकेट पर 307 रन रहा जो उसने ग्रुप चरण में मेलबोर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। भारत ने बंगलादेश और पाकिस्तान के खिलाफ भी 300 रन का आंकड़ा छूआ। विश्वकप में सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर बनाने का श्रेय शिखर और रोहित के नाम संयुक्त रूप से रहा। शिखर ने मेलबोर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 और रोहित ने इसी मैदान पर बंगलादेश के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में 137 रन बनाए। शिखर ने टूर्नामेंट में हैमिल्टन में आयरलैंड के खिलाफ 100 रन बनाए थे। भारत के अन्य शतकधारियों में सुरेश रैना (नाबाद 110) और विराट कोहली (107 रन) शामिल रहे।

अपनी राय दें