• बोल्ट-स्टॉर्क में होगी श्रेष्ठता की जंग

    मेलबर्न ! आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल में एक ओर जहां रविवार को न्यूजीलैंड चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगा वहीं, इस दौरान कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलियाई मिशेल स्टार्क के बीच भी टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने की होड़ दिखेगी। बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट टूर्नामेंट में खेले आठ मैचों में अब तक 21 विकेट हासिल कर चुके हैं और शीर्ष पर हैं। ...

    बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट आठ मैचों में 21 विकेट हासिल कर शीर्ष पर मौजूदऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क 20 विकेट के साथ दे रहे जबरदस्त चुनौती मेलबर्न !  आईसीसी विश्व कप-2015 के फाइनल में एक ओर जहां रविवार को न्यूजीलैंड चार बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगा वहीं, इस दौरान कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलियाई मिशेल स्टार्क के बीच भी टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनने की होड़ दिखेगी। बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट टूर्नामेंट में खेले आठ मैचों में अब तक 21 विकेट हासिल कर चुके हैं और शीर्ष पर हैं। स्टार्क 20 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। बल्लेबाजी में भी न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के पास टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोरर बनने का मौका होगा। शीर्ष पर फिलहाल श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा मौजूद हैं। इसी विश्व कप में लगातार चार शतक लगाने का कारनामा करने वाले संगाकारा के नाम टूर्नामेंट में 541 रन हैं। गुप्टिल उनसे केवल नौ रन पीछे हैं। गौरतलब है कि गुप्टिल ने इस बार विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने का कीर्तिमान स्थापित किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में 237 रनों की पारी खेलते हुए गुप्टिल ने इसी विश्व कप में कैरेबियाई क्रिस गेल द्वारा बनाए गए 215 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था। गेल ने ग्रुप वर्ग में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह शानदार पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इंग्लैंड के स्टीवन फिन और दक्षिण अफ्रीका के ज्यां पॉल ड्यूमिनी शामिल हैं। विश्व कप में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में गेल सबसे आगे चल रहे हैं। उनके नाम 26 छक्के हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स (21) और कीवी कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (17) का नाम शामिल है। विकेटकीपर के रूप में बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाने में अहम भूमिका निभाने वालों में सबसे ऊपर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने विकेट की पीछे कुल 15 बल्लेबाजों का शिकार किया। ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन (14) सूची में दूसरे, जबकि न्यूजीलैंड के ल्यूक रोंची (13) चौथे पायदान पर हैं।

अपनी राय दें