• हिट एंड रन मामला :हादसे के वक्त नहीं पी थी शराब

    मुंबई ! वर्ष 2002 के चर्चित हिट एंड रन मामले में फंसे अभिनेता सलमान खान आज कोर्ट में पेश हुए और पहली बार कठघरे में खड़े होकर जज के समक्ष कहा कि हादसे के वक्त उन्होंने शराब नहीं पी रखी थी। सलमान खान ने सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराते हुए अपना बचाव किया और हादसे के बारे में बताया।...

    पहली बार कटघरे में खड़े होकर सलमान खान ने दर्ज कराया बयानमुंबई !  वर्ष 2002 के चर्चित हिट एंड रन मामले में फंसे अभिनेता सलमान खान आज कोर्ट में पेश हुए और पहली बार कठघरे में खड़े होकर जज के समक्ष कहा कि हादसे के वक्त उन्होंने शराब नहीं पी रखी थी। सलमान खान ने सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराते हुए अपना बचाव किया और हादसे के बारे में बताया।सलमान ने बयान दर्ज कराने से पहले कोर्ट में इस बात के लिए अर्जी भी दी कि मीडिया सिर्फ तथ्य दिखाए और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश न करे। उन्होंने मीडिया ट्रायल पर भी ऐतराज जताया और कहा कि जो हो रहा है, सिर्फ वही दिखाया जाए।सलमान ने कोर्ट से गुहार लगाई कि ट्रायल पूरा होने तक मीडिया कवरेज न हो। उनकी इस गुहार को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने भी मीडिया से कहा कि बयान दर्ज होने पहले कोई खबर न दिखाई जाए।इससे पहले जज डीडब्ल्यू देशपांडे ने मामले की कार्रवाई तीन हफ्ते तक रोकने की मांग संबंधी सलमान की याचिका खारिज कर दी थी और उन्हें कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया था। इस मामले में अभियोजन पक्ष सलमान के खिलाफ 25 गवाहों को बयान दर्ज कर चुका है। कोर्ट ने सलमान की प्रथम जांच अधिकारी के दोबारा बयान दर्ज कराने संबंधी याचिका भी खारिज कर दी है। सलमान पर आरोप है कि 28 सितंबर 2002 की रात को उन्होंने अपनी लैंडक्रूजर कार से बांद्रा की एक बेकरी शॉप के बाहर पटरी पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य जख्मी हो गए थे।

अपनी राय दें