• बीसीसीआई ने की भारतीय टीम की प्रशंसा

    मुंबई ! आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद जहां कुछ प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों द्वारा भारतीय टीम की आलोचना का दौर जारी है वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि टीम ने टूर्नामेंट में कई मौकों पर शानदार क्रिकेट खेला। ...

    मुंबई !   आईसीसी विश्व कप-2015 के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद जहां कुछ प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों द्वारा भारतीय टीम की आलोचना का दौर जारी है वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि टीम ने टूर्नामेंट में कई मौकों पर शानदार क्रिकेट खेला। खिताब बचाने विश्व कप में उतरी भारतीय टीम ग्रुप चरण तक अपराजित रही और क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में हालांकि गुरुवार को भारतीय टीम को 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा।भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के अनुसार टीम दबाव के कारण अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।हार के बाद गावस्कर ने कहा, "भारतीय टीम दबाव में बिखर गई। खेल के हर क्षेत्र में भारतीय खिलाड़ी पीछे नजर आए। बल्लेबाजों ने भी गैरजिम्मेदाराना शॉट खेले।"गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों की खराब शॉट चयन की आलोचना करते हुए कहा, "मैं इससे बेहद निराश हूं। विराट कोहली को पुल शॉट खेलने के अपने तरीके में सुधार करना होगा। आस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 329 रनों के विशाल लक्ष्य का दबाव साफ तौर पर भारतीय बल्लेबाजी पर दिखा और वे क्रीज पर जमने की कोशिश के बजाय विकेट फेंकते चले गए।"पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के अनुसार भारतीय गेंदबाज शॉर्ट पिच गेंदों का समझदारी से इस्तेमाल करने में नाकम रहे। साथ ही अच्छी शुरुआत के बावजूद शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में नाकाम हुए।बहरहाल, बीसीसीआई अध्यक्ष डालमिया ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि अपने खेल से भारतीय टीम ने करोड़ों लोगों को खुशी मनाने का मौका दिया।डालमिया ने विज्ञप्ति जारी कर कहा, "मैं भारतीय टीम को विश्व कप में शानदार क्रिकेट खेलने के लिए बधाई देता हूं। सेमीफाइनल में मिली हार के बावजूद युवा खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे भविष्य में भारतीय टीम को और ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखते हैं।"बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने के साथ-साथ सभी समर्थकों को भी धन्यवाद दिया।भारतीय चयनकर्ताओं ने भी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों की सराहना की।

अपनी राय दें