• ईमानदार आईएएस अधिकारी रवि की सीबीआई जांच से बच रहे सिद्धरमैया

    नई दिल्ली/ बेंगलुरु ! ईमानदार आईएएस अधिकारी डीके रवि की रहस्यमयी मौत का मामला शांत नहीं हो रहा है। विपक्ष की मांग पर जहां मुख्यमंत्री अमल नहीं कर रहे हैं वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार की अनुशंसा पर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की बात कही है। यह मुद्दा आज संसद में भी गरमाया। मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने फिलहाल सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है। ...

    गृहमंत्री ने दी सीबीआई जांच कराने की सलाहनई दिल्ली/ बेंगलुरु  !   ईमानदार आईएएस अधिकारी डीके रवि की रहस्यमयी मौत का मामला शांत नहीं हो रहा है। विपक्ष की मांग पर जहां मुख्यमंत्री अमल नहीं कर रहे हैं वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार की अनुशंसा पर इस मामले की सीबीआई जांच कराने की बात कही है। यह मुद्दा आज संसद में भी गरमाया। मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने फिलहाल सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है।   जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से बातचीत की और डीके रवि के मौत मामले को सीबीआई को सौंपने की सलाह दी। जबकि विपक्ष के विधायकों का विधानसभा के बाहर धरना आज भी जारी है। विपक्षी विधायकों ने इस केस की सीबीआई जांच की मांग की। भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि डीके रवि के परिजन जब इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री को इसे सीबीआई के सुपुर्द कर देना देना चाहिए। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राजनाथ ने कहा कि संसद सदस्यों का एक प्रतिनिधमंडल उनसे मिला है और इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने भी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्होंने कहा है कि वह इस संदर्भ में कुछ दिनों में विस्तृत रपट भेजेंगे। यदि राज्य सरकार सीबीआई जांच चाहती है तो उनकी ओर से इस बारे में प्रस्ताव मिलने के बाद हम सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं।

अपनी राय दें