• 'राजनीतिक जरूरतों के हिसाब से नहीं बनाया गया है बजट'

    नई दिल्ली ! वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा में पेश आम बजट को 'सबका बजटÓ बताते हुए आजकहा कि इसे राजनीतिक जरूरतों के हिसाब से नहीं बल्कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सिन्हा ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि इस बजट को कॉरपोरेट जगत के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ...

    नई दिल्ली !   वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा में पेश आम बजट को 'सबका बजटÓ बताते हुए आजकहा कि इसे राजनीतिक जरूरतों के हिसाब से नहीं बल्कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सिन्हा ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि इस बजट को  कॉरपोरेट जगत के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस बजट में गरीबों, युवाओं और किसानों को प्राथमिकता दी गई है जबकि कॉरपोरेट टैक्स बढ़ाया गया है। सही मायनों में यह सबका बजट है और इससे सभी को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित है और बजट में गरीबों के उद्धार,किसानों की समृद्धि और युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलने के लिए कई उपाय किए गए हैं। बजट में गरीबों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने, उन्हें सामाजिक सुरक्षा और आवास की सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। किसानों की समृद्धि के लिए भूमि उर्वरता, ङ्क्षसचाई और आसान रिण का प्रावधान है जबकि मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया और इनोवेट इनइंडिया के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलेगा। मध्यवर्ग की अनदेखी के आरोपों पर  सिन्हा ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गत जुलाई में आयकर में छूट की सीमा दो लाख से बढ़ाकर ढाई लाख रुपए कर दी थी। आने वाले दिनों में ब्याज दरों के घटने की संभावना है जिससे आवास और अन्य रिणों पर किश्त घटेगी। रोजगार के अवसर बढेंग़े, सड़कों की हालत सुधरेगी, रेलवे नेटवर्क बेहतर होगा और चौबीसों घंंटे बिजली मिलेगी। पश्चिम बंगाल और बिहार को बजट में विशेष सहायता दिए जाने के बारे में  सिन्हा ने कहा कि पूर्वांचल के राज्यों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बजट को किसी राजनीतिक जरूरत के हिसाब से नहीं बनाया गया है बल्कि राजधर्म को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

अपनी राय दें