• 'प्रेसिडेंट्स कप के लिए मूल्यवान हैं लाहिड़ी'

    डोराल (अमेरिका) ! प्रेसिडेंट्स कप अंतर्राष्ट्रीय टीम के कप्तान निक प्राइस ने कहा है कि भारतीय शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी उनकी टीम के लिए मूल्यवान खिलाड़ी हैं। लाहिड़ी इस समय एशियन टूर के शीर्ष खिलाड़ी हैं तथा निक प्राइस के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय टीम की ओर से वह अक्टूबर में दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलेंगे।...

    डोराल (अमेरिका) !  प्रेसिडेंट्स कप अंतर्राष्ट्रीय टीम के कप्तान निक प्राइस ने कहा है कि भारतीय शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी उनकी टीम के लिए मूल्यवान खिलाड़ी हैं। लाहिड़ी इस समय एशियन टूर के शीर्ष खिलाड़ी हैं तथा निक प्राइस के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय टीम की ओर से वह अक्टूबर में दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलेंगे।पिछले वर्ष के मध्य से अंतर्राष्ट्रीय टीम रैंकिंग में तेजी से ऊपर चढ़ने के कारण लाहिड़ी पर प्राइस की निगाहें गईं। यह अंतर्राष्ट्रीय टीम रैंकिंग विश्व गोल्फ रैंकिंग पर ही आधारित होती है।जिम्बाब्वे के प्राइस ने कहा, "मैं वर्ल्ड रैंकिंग पर हमेशा नजरें रखता हूं। हर सोमवार को मैं देखता हूं कि किसने तरक्की की। पिछले वर्ष मैंने उनसे बात की क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय टीम रैंकिंग में वह ऊपर चढ़ते हुए 15वें या 16वें पायदान पर पहुंच गए। इस तरह मुझे पता लगा कि वह शानदार फॉर्म में हैं।"प्राइस ने कहा, "मैंने उनसे थोड़ी बातचीत की और उसके बाद जब वह मलेशियन ओपन जीत गए तो मैंने उन्हें ईमेल किया। उसके बाद दिल्ली में भी उनकी खिताबी जीत को मैंने देखा।"पिछले 10 महीनों में यूरोपीयन टूर द्वारा मान्यता प्राप्त मलेशियन ओपन और इंडियन ओपन सहित चार खिताब जीतकर लाहिड़ी ने विश्व रैंकिंग में 35 स्थान की छलांग लगाई और इस समय वह प्रेसिडेंट्स कप के लिए इंटरनेशनल टीम की सूची में प्रवेश कर चुके हैं।

अपनी राय दें