• सज्जाद और मुफ्ती में टकराव, मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार

    जम्मू ! पीपुल्स कांफ्रेंस (पीसी) के नेता सज्जाद गनी लोन ने आज जम्मू एवं कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि उन्हें जो विभाग दिया गया है, उससे वह असंतुष्ट हैं। ...

     जम्मू !  पीपुल्स कांफ्रेंस (पीसी) के नेता सज्जाद गनी लोन ने आज जम्मू एवं कश्मीर में मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने से इनकार कर दिया। बताया जाता है कि उन्हें जो विभाग दिया गया है, उससे वह असंतुष्ट हैं। सज्जाद को मुख्यमंत्री सईद ने मंगलवार को पशुपालन विभाग का दायित्व सौंपा था, जिससे वह असंतुष्ट और नाराज बताए जा रहे हैं।सज्जाद ने बुधवार को जम्मू स्थित अपने कार्यालय में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई, बल्कि विमान से घाटी लौट गए। पीसी के एक सूत्र ने बताया, उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल होने से मना कर दिया है और मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में मिली सभी सुविधाएं जैसे सुरक्षा, सरकारी वाहन सहित दूसरी सभी सरकारी सुविधाएं लौटा दी हैं। सूत्र ने बताया कि सज्जाद बुधवार को श्रीनगर लौट गए हैं। इस सवाल पर कि क्या सज्जाद ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है, सूत्र ने कहा, नहीं, उन्होंने अब तक इस्तीफा नहीं दिया है।

अपनी राय दें