• उल्टा राष्ट्रध्वज फहराने के लिए भाजपा सांसद के खिलाफ मामला

    बैतूल ! मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गणतंत्र दिवस समारोह में उल्टा राष्ट्रध्वज फहराने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद ज्योति धुर्वे सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी आनंद जामुलकर ने मंगलवार को मामला पंजीबद्घ कर नोटिस जारी किए हैं। ...

    बैतूल !   मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में गणतंत्र दिवस समारोह में उल्टा राष्ट्रध्वज फहराने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद ज्योति धुर्वे सहित तीन लोगों के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी आनंद जामुलकर ने मंगलवार को मामला पंजीबद्घ कर नोटिस जारी किए हैं। समाजसेवी डॉ. मनीष नामदेव ने बताया कि 26 जनवरी, 2014 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बैतूल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बैतूल-हरदा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योति धुर्वे ने राष्ट्रध्वज तिरंगा उल्टा फहरा दिया था। डॉ. नामदेव ने बताया कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में उल्टा राष्ट्रध्वज फहराने के मामले में उन्होंने बैतूल कोतवाली में शिकायत कर राष्ट्रध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी परंतु कोतवाली पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी बैतूल के न्यायालय में परिवाद दायर किया। परिवादी के अधिवक्ता गिरीश गर्ग के अनुसार, उल्टा झण्डा फहराने के मामले में दायर परिवाद पर सुनवाई करते हुए न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी आनंद जामुलकर ने मंगलवार को सांसद ज्योति धुर्वे, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बैतूल के तत्कालीन अध्यक्ष बसंत माकोड़े एवं प्रभारी महाप्रबंधक लता कृष्णन के खिलाफ प्रीवेशन ऑफ इंसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 की धारा दो के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर नोटिस जारी किए हैं।

अपनी राय दें