• 'बिना सबूत अफजल गुरु को फांसी देना गलत'

    नई दिल्ली/श्रीनगर/रामपुर ! पीडीपी विधायकों और मुफ्ती मोहम्मद सईद के विवादित बयान पर कांग्रेस जहां संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में सफाई मांग रही थी, वहीं अब वह खुद फंसने वाली है। कांग्रेस नेता मणिशंकर ने अफजल गुरु पर विवादित बयान देकर भाजपा को बच निकलने का रास्ता दे दिया है। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पार्टी लाइन से हटकर विवादित बयान दिया है। ...

    मणिशंकर व आजम  ने मिलाए पीडीपी के सुर में सुरनई दिल्ली/श्रीनगर/रामपुर !   पीडीपी विधायकों और मुफ्ती मोहम्मद सईद के विवादित बयान पर कांग्रेस जहां संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में सफाई मांग रही थी, वहीं अब वह खुद फंसने वाली है। कांग्रेस नेता मणिशंकर ने अफजल गुरु पर विवादित बयान देकर भाजपा को बच निकलने का रास्ता दे दिया है।  कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पार्टी लाइन से हटकर विवादित बयान दिया है। मणिशंकर ने कहा है कि संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ नाइंसाफी हुई थी। मणिशंकर ने कहा कि अफजल के खिलाफ कोई सबूत नहीं थे लेकिन फिर भी उसको फांसी दे दी गई। यही नहीं उन्होंने कहा कि अफजल के अवशेष कश्मीर भेजकर इस विवाद को खत्म किया जा सकता है।वहीं सपा नेता व उप्र सरकार में मंत्री आजम खान ने भी कहा है कि अफजल के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं थे उन्हें फांसी देना गलत था।  जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की सरकार बनने के साथ ही सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद ने जहां पाकिस्तान और आतंकियों का शुक्रिया अदा किया था, वहीं उनके विधायकों ने अजफल गुरु के अवशेषों को घरवालों को सौंपे जाने की मांग की थी। वहीं, मणिशंकर के इस बयान पर बवाल मच गया है। भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के दो चेहरे हैं। बाटला इनकाउंटर में कांग्रेस का चेहरा देश ने देखा है। आंतकवादियों के संरक्षित करनेवालों को देश से माफी मांगनी होगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने मणिशंकर अय्यर के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि अगर उन्हें लगता है कि अफजल गुरु के साथ अन्याय हुआ है तो वो ऐसे बयान पाकिस्तान में जाकर दें। दूसरी तरफ , समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां ने पीपुलस्स् डेमोक्रेकट पार्टी (पीडीपी) के सुर से सुर मिलाते  हुए आज कहा कि आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी देना उचित नहीं  था।  आजम ने कहा, अफजल गुरु के मामले की सुनवाई के दौरान पाया गया था कि उसके  खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं फिर भी अफजल गुरु को फांसी जनभावनाओं को ध्यान में रखकर  दी गई थी। कल ही जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पाटी (भाजपा) के साथ गठबंधन  सरकार बनाने वाली पीडीपी के एक विधायक ने अफजल गुरु को फांसी देना अनुचित करार  देते हुए उसके अवशेष राज्य में भेजे जाने की आज मांग की है। आजम ने अनुछेद 370 पर भाजपा के रुख के बारे में पूछे जाने पर कहा  कि यह मुद्दा  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एजेंडे में आजादी के समय से ही रहा है अत: इस बारे अब उन्हीं  से ही पूछा जाना चाहिए। खां ने विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची के बालीबुड के तीन खान के बारे में दिए गए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा, मैं भी एक खान हूं।  गौरतलब है कि साध्वी प्राची ने कल देहरादून में कहा था कि अभिनेता शाहरूख खॉन, सलमान खॉन और आमिर खॉन लव जेहाद को बढ़ावा देते हैं और हिन्दू परिवारों को इनके चित्रों को अपने घरों से हटाकर उनकी होली जलानी चाहिए।

अपनी राय दें