• विधायकों की कार का विरोध कर करोड़ों में सूट नीलाम करती है भाजपा

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सूट की नीलामी पर चुटकी ली। यादव ने कहा विधायकों को उनके विकास निधि से कार खरीदने की अनुमति देने का विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी एक सूट की करोड़ों में नीलामी कराती है। उन्होंने कहा कि विधायकों को कार खरीदने के लिए 25 लाख रुपये मिलना था लेकिन भाजपा ने उसका जमकर विरोध किया ...

    लखनऊ !   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सूट की नीलामी पर चुटकी ली।  यादव ने कहा  विधायकों को उनके विकास निधि से कार खरीदने की अनुमति देने का विरोध करने वाली भारतीय जनता पार्टी एक सूट की करोड़ों में नीलामी कराती है। उन्होंने कहा कि विधायकों को कार खरीदने के लिए 25 लाख रुपये मिलना था लेकिन भाजपा ने उसका जमकर विरोध किया और अब वही भाजपा 4.3 करोड रुपए में सूट नीलाम कर रही है। उन्होंने बसपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कटाक्ष किया कि लखनऊ में पत्थरों की हाथियां बनवा देने वाली बसपा ने ही अब उनसे मुंह मोड़ लिया है। उन्होंन कहा कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार ने तकरीबन हर काम राजनीतिक  फायदे के लिए किया।

अपनी राय दें