• 'भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा सकता है फाइनल'

    पर्थ ! ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी हॉग ने कहा कि वल्र्ड कप फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा सकता है। उन्होंने कहा, मुझे भारत की फील्डिंग ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। जब हम खेलते थे तब लगता था कि उनके खिलाफ एक्स्ट्रा रन लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने देखा कि एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर किस तरह से रन आउट हुए।...

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रॉड हॉग का अनुमानभारत बड़े टूर्नामेंट की टीम है। अब टीम में ठहराव दिख रहा है : हॉगपर्थ !   ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी  हॉग ने कहा कि वल्र्ड कप फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा सकता है। उन्होंने कहा, मुझे भारत की फील्डिंग ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। जब हम खेलते थे तब लगता था कि उनके खिलाफ एक्स्ट्रा रन लिए जा सकते हैं। उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने देखा कि एबी डिविलियर्स और डेविड मिलर किस तरह से रन आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के हाथ से उसी समय मैच निकल गया। हॉग ने कहा कि लगातार तीन जीत दर्ज करके भारत ने वल्र्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे की नाकामी का गम दूर कर दिया है। उन्होंने कहा, भारत बड़े टूर्नामेंट की टीम है। अब टीम में ठहराव दिख रहा है। दो महीने से वे यहां हैं और ऑस्ट्रेलियाई हालात में खेलने का अनुभव काम आ रहा है। अब उसके गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्लेबाजों ने भी रन बनना शुरू कर दिया है लेकिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वाका की तेज और उछालभरी पिच पर उनकी असल परीक्षा होगी।  सेमीफाइनल की बात करें तो भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में पहुंच सकते हैं। मुझे लगता है भारत वल्र्ड कप फाइनल में पहुंचेगा। और शायद उसका सामना वहां न्यूजीलैंड से हो।क्यूरेटर ने पत्रकारों से कहा, रनों के बारे में नहीं पूछनाभारत में यदि आप क्रिकेट पिच के करीब टहल रहे तो फिर आपकी खैर नहीं लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (वाका) ने आज खुद ही पहल करके भारतीय पत्रकारों को यहां की पिच को दिखाया जिसे दुनिया का सबसे तेज पिच माना जाता है। क्यूरेटर मैथ्यू पेज और मीडिया मैनेजर ग्लेन फोरमैन लगभग दस पत्रकारों को लेकर पिच दिखाने के लिए गए। क्यूरेटर पेज ने आपसी बातचीत में हालांकि साफ कर दिया कि वह यह नहीं बताएंगे कि इस पिच पर कितने रन बनेंगे। उन्होंने कहा, कृपा करके यह सवाल नहीं करें कि इस पिच पर कितने रन बनेंगे क्योंकि यह आईसीसी के भ्रष्टाचार निरोधक नियमों के विरूद्ध है। पेज ने हालांकि यह जरूर बताया कि वाका की पिच को कैसे तैयार किया गया है। यह पिच लाल मिट्टी के कारण कड़ी बनती है। इस मिट्टी को वारूना से लाया जाता है।मुझे भारत की फील्डिंग ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। जब हम खेलते थे तब लगता था कि उनके खिलाफ एक्स्ट्रा रन लिए जा सकते हैं : हॉग

अपनी राय दें