• पीडीपी-भाजपा में बढ़ी तकरार बचाव में राजनाथ, मुफ्ती अडिग

    नई दिल्ली/जम्मू ! जम्मू-कश्मीर में भाजपा के साथ गठजोड़ कर मुख्यमंत्री पद पर बैठने वाले पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद की जुबान लगातार फिसल रही है। 'चुनावों के लिए आतंकवादियों व पाकिस्तान ने बेहतर महौल बनायाÓ के बयान के बाद अब उन्होंने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि उन्होंने जो कहा सही कहा है। यही नहीं पार्टी स्तर पर भी कुछ एक ऐसी मांग की गई है जिससे गठबंधन में सहयोगी भाजपा का संकट बढ़ गया है।...

    नई दिल्ली/जम्मू !   जम्मू-कश्मीर में भाजपा के साथ गठजोड़ कर मुख्यमंत्री पद पर बैठने वाले पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद की जुबान लगातार फिसल रही है। 'चुनावों के लिए आतंकवादियों व पाकिस्तान ने बेहतर महौल बनायाÓ के बयान के बाद अब उन्होंने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि उन्होंने जो कहा सही कहा है। यही नहीं पार्टी स्तर पर भी कुछ एक ऐसी मांग की गई है जिससे गठबंधन में सहयोगी भाजपा का संकट बढ़ गया है। पीडीपी के सात विधायकों ने अब अफजल गुरु के अवशेषों को उसके परिजनों को सुपुर्द करने की मांग की है। वहीं विवाद को बढ़ता देख संसद में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारी शोर- शराबे के बीच बयान देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनावों का श्रेय नागरिकों व सशत्र सेना को जाता है। उन्होंने मुफ्ती के बयानों से पूरी तरह असहमति जताई। इस बीच लोकसभा में भी खूब हंगामा हुआ। मुफ्ती के इस बयान पर कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री से बयान की मांग करते हुए सदन से वॉक आउट किया। गृहमंत्री समेत कई भाजपा नेताओं ने मुफ्ती के बयान पर सफाई पेश की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में सफाई देते हुए कहा  कि हमारी सरकार और भाजपा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के उस बयान से खुद को पूरी तरह अलग करती है, जिसमें उन्होंने विधानसभा चुनावों के निर्विघ्न रूप से संपन्न होने का श्रेय पाकिस्तान और हुर्रियत को दिया है। पीडीपी के विधायकों ने मांगा अफजल गुरु का अवशेषसंसद में जमकर हंगामा, विपक्ष ने किया बहिष्कार

अपनी राय दें