• अमरीकी धरती पर पहली जीत की कोशिश करेंगे लाहिड़ी

    मियामी ! भारत के स्टार गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने उम्मीद जताई है कि इस हफ्ते शुरू हो रहे 92.5 लाख डॉलर इनामी राशि के वल्र्ड गोल्फ चैम्पियनशिप-कैडिलाक चैम्पियनशिप से वह मेजर चैम्पियन जीतने वाले पहले भारतीय के तौर पर अपना नाम दर्ज कराने के अपने सपने के एक कदम और करीब हो जाएंगे। लाहिड़ी फिलहाल एशियन टूर में शीर्ष पर हैं।...

    कैडिलाक चैम्पियनशिपलाहिड़ी एशियन टूर में शीर्ष पर हैं मौजूद मियामी !   भारत के स्टार गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी ने उम्मीद जताई है कि इस हफ्ते शुरू हो रहे 92.5 लाख डॉलर इनामी राशि के वल्र्ड गोल्फ चैम्पियनशिप-कैडिलाक चैम्पियनशिप से वह मेजर चैम्पियन जीतने वाले पहले भारतीय के तौर पर अपना नाम दर्ज कराने के अपने सपने के एक कदम और करीब हो जाएंगे। लाहिड़ी फिलहाल एशियन टूर में शीर्ष पर हैं। पिछले महीने तीन सप्ताह के अंदर उन्होंने मलेशियन ओपन और हीरो इंडियन ओपन का खिताब जीता और विश्व रैंकिंग में 34वें पायदान पर पहुंचने में कामयाब रहे। लाहिड़ी अपने रैंकिंग के कारण अब सभी चार मेजर्स सहित इस सत्र में प्रेसिडेंट कप के अंतरराष्टï्रीय टीम के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। सात बार के एशियन टूर विजेता लाहिड़ी ने कहा, मैं इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं हर दिन खुद में और सुधार की कोशिश कर रहा हूं। मेरी कोशिश यहां मेजर्स और डब्ल्यूजीसी में खेलने का अनुभव हासिल करने की होगी। भारत के अर्जुन अटवाल और जीव मिल्खा सिंह हालांकि अमरीकी और यूरोपीय धरती पर पूर्व में टूर्नामेंट जीत चुके हैं, लेकिन लाहिड़ी की कोशिश उनसे आगे बढ़ मेजर चैम्पियनशिप जीतने की होगी। लाहिड़ी के साथ यहां एशियन टूर के पिछले सत्र में शीर्ष पर रहे अमरीका के डेविड लिप्सकी और थाईलैंड के थोंगचाई जैदी भी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

अपनी राय दें