• लद्दाख,कश्मीर व कारगिल में हो सकता है हिमस्खलन

    श्रीनगर ! जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के कारगिल मे अगले 24 घंटों मे भारी हिमपात होने तथा हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। कारगिल के उपायुक्त ने लोगोंं को भारी हिमपात के दौरान हिमस्खलन की आशंका वाले स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से कहा कि वह घरो की छतों पर जमी बर्फ को हटाते रहें साथ ही हिमस्खलन की आशंका वाले स्थानों पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी। ...

    एक बार फिर कहर बरपा रहा मौसमश्रीनगर !   जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र के कारगिल मे अगले 24 घंटों मे भारी हिमपात होने तथा हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। कारगिल के उपायुक्त ने लोगोंं को भारी हिमपात के दौरान हिमस्खलन की आशंका वाले स्थानों पर नहीं जाने की सलाह दी है। उन्होंने लोगों से कहा कि वह घरो की छतों पर जमी बर्फ को हटाते रहें साथ ही हिमस्खलन की आशंका वाले स्थानों पर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी। वहीं उत्तर भारत में पंजाब तथा हरियाणा सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हुई तथा हिमाचल, कश्मीर घाटी और उत्तराखंड में बर्फबारी हुई ।अगले दो दिनों में हिमपात तथा बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। पंजाब तथा हरियाणा में कई स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज के साथ छींटे पडऩे के आसार हैं। हिम एवं अवधाव अध्यन संस्थान सासे और मौसम केन्द्र के अनुसार अगले दो दिनों में तीनों पहाड़ी राज्यों में हिमपात तथा बारिश के आसार हैं । हिमाचल के धुंडी में 38 सेंटीमीटर पेटिसयो में 10 सेमी सोलंगनाला तीन सेमी कश्मीर घाटी के  गुलमर्ग मे 13 सेमी जवाहर टनल क्षेत्र 10 सेमी सोनमर्ग 18 सेमी द्रास सेक्टर पांच सेमी़ और उत्तराखंड में पांच सेमी तक हिमपात हुआ और बारिश हुई और अगले दिनों में भी हिमपात होने के आसार हैं। कश्मीर घाटी में लगभग पांच से 18 सेमी हिमाचल दो से दस सेमी और उत्तराखंड में दो से पांच सेमी तक बर्फ गिरी।  इससे पारे में तेजी से गिरावट आ गयी और शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। चंडीगढ़ में आज तेज हवा के साथ बारिश हुई जिससे मौसम ठंडा हो गया। शहर में पारा 15 डिग्री अंबाला हिसार 14डिग्री करनाल 13 डिग्री भिवानी 13 डिग्री तक रह गया 1पंजाब के अमृतसर मे सबसे कम छह डिग्री़ लुधियाना 13 डिग्री पटियाला 14 डिग्री़ श्रीनगर 2 डिग्री जम्मू 12 डिग्री रहा। हिमाचल के ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा निचले इलाकों में बारिश हुई जिससे ठंड तेज हो गई और जनजातीय इलाकों में आम जनजीवन पर असर पड़ा। कल्पा में आठ सेमी केलांग एक सेमी हिमपात और मनाली में 6 7 मिमी सलोनी चंबा और डलहौजी में तीन -तीन मिमी वर्षा हुई तथा पारे में तेजी से गिरावट आ गई । मौसम कार्यालय ने ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं भारी हिमपात की चेतावनी दी है 1कल्पा का पारा शून्य से कम छह डिग्री़ केलांग शून्य से कम दो डिग्री़ मनाली दो डिग्री़ डलहौजी दो डिग्री़ शिमला सात डिग्री़ भुंतर सात डिग्री रह गया। धर्मशाला आठ डिग्री़ सोलन आठ़ सुंदरनगर नौ डिग्री रह गया ।

अपनी राय दें