• 'कोई कांग्रेसी नहीं कर सकता राहुल की खिलाफत'

    नई दिल्ली 1 मार्च (एजेंसियां)। भारतीय राष्टï्रीय कांग्रेस में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एक तरफ जहां राहुल के छुट्टी पर चले जाने पर सवाल उठ रहे हैं वहीं पाटी के नेता कह रहे हैं राहुल की वापसी धमाकेदार होगी। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरोध का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ...

    वरिष्ठ नेताओं ने किया राहुल गांधी के अवकाश का समर्थननई दिल्ली !  भारतीय  राष्ट्रिय  कांग्रेस में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। एक तरफ जहां राहुल के छुट्टी पर चले जाने पर सवाल उठ रहे हैं वहीं पाटी के नेता कह रहे हैं राहुल की वापसी धमाकेदार होगी। वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के विरोध का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जहां राहुल का विरोध करने वालों का कहना है कि वह पद छोड़ें और दूसरे को मौका दें तो दूसरी ओर कानपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी श्रीप्रकाश जायसवाल जैसे नेता का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि पार्टी का कोई कार्यकर्ता भी राहुल गांधी का विरोध कर सकता है। पोस्टर पर लिखा था, राहुल तुम इस्तीफा दो किसी और को मौका दो। इस संबंध में सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता तुरंत स्थानीय पार्टी कार्यालय में एकत्र हुए और बैठक की। जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, यह हमें बदनाम करने की सोची समझी साजिश है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ही रहेंगे और हम सब कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करेंगे। राहुल हमारी पार्टी के निर्विवाद नेता हैं और वह आजकल मंथन पर है। उन्होंने शहर पार्टी अध्यक्ष हरि प्रकाश अग्निहोत्री से उक्त कार्यकर्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की उधर, एक अन्य कांग्रेसी नेता हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि इस तरह की हरकत करने वाले नेता को पार्टी से छह साल के लिए निकाल दिया गया है, लेकिन हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों की पार्टी में फिर से वापसी न हो। इस समय कांग्रेस के छोटे से बड़े सभी नेता राहुल गांधी की छुट्टी के समय पर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा के नेता बजट सत्र के दौरान राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर जमकर चुटकी ले रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की छुट्टी के समय पर सवाल उठाया था। हालांकि इसके लिए पार्टी की तरफ से उनको झिड़की भी मिली।  सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा उन पर फोडऩे से भी राहुल गांधी नाराज हैं। राहुल गांधी पार्टी पर कंट्रोल चाहते हैं, क्योंकि अभी उनकी चलती ही नहीं। हर बार बड़े नेता अड़ंगे लगा देते हैं। राहुल की टीम चाहती है कि नाकामियों का ठीकरा फोडऩा है तो कम से कम उनके फैसले को भी स्वीकार किया जाना चाहिए। फिलहाल राहुल को अध्यक्ष बनाने से बड़े नेता रोक रहे हैं, इनके नाराज होने के मुख्य वजह भी ये ही है। कांगे्रस नेता ए.के.एंटनी ने रविवार को कहा कि कामकाज से छुट्टी पर चल रहे पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी बेहद मजबूत और अधिक ऊर्जावान पार्टी नेता के रूप में वापसी करेंगे। पूर्व रक्षा मंत्री ने राहुल गांधी के इस कदम का बचाव किया, जिसकी चहुंओर आलोचना हुई है। एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, राहुल गांधी लंबे समय से बिना विश्राम किए कड़ा परिश्रम कर रहे थे।Óउन्होंने कहा, ''इसलिए उन्होंने छुट्टी लेने का निर्णय लिया। इंतजार कीजिए और देखते जाइए। वह पहले से ज्यादा मजबूत और ऊर्जावान नेता के रूप में वापसी करेंगे। वह और सोनिया गांधी दोनों मिलकर कांग्रेस की खोई प्रतिष्ठा को वापस दिलाएंगे। उल्लेखनीय है कि अतीत में राहुल गांधी एंटनी को अपना राजनीतिक गुरु बता चुके हैं।

अपनी राय दें