• मुफ्ती का विवादित बयान : चुनावों के लिए आतंकवादियों व पाकिस्तान का किया धन्यवाद

    जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनते ही मुफ्ती मुहम्मद सईद अपने काम से नहीं बल्कि बयान से विवादों में आ गए हैं। शपथ लेने के बाद मुफ्ती ने विवादित बयान दिया है। इस बयान की पूर्व मुख्मंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंदा करते हुए भाजपा से स्पष्टïीकरण मांगा है। मुफ्ती मुहम्मद सईद ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए अच्छा माहौल बनाया।...

    'चुनावों के लिए आतंकवादियों ने बेहतर माहौल बनाया उमर अब्दुल्ला ने की आलोचना, भाजपा से मांगा स्पष्टीकरण ठ्ठ इस तरह के बयान आते रहे तो भाजपा की बढ़ सकती है परेशानी राज्य में विधानसभा चुनावों के लिए हमें हुर्रियत व आतंकवादी संगठनों  को श्रेय देना चाहिए : मुफ्ती मुहम्मद सईद  जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री बनते ही मुफ्ती मुहम्मद सईद अपने काम से नहीं बल्कि बयान से विवादों में आ गए हैं। शपथ लेने के बाद मुफ्ती ने विवादित बयान दिया है। इस बयान की पूर्व मुख्मंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंदा करते हुए भाजपा से स्पष्टïीकरण मांगा है। मुफ्ती मुहम्मद सईद ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद  कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए अच्छा माहौल बनाया। शांतिपूर्ण चुनाव में हुर्रियत और आतंकवादियों का भी हाथ है।  प्रेस ब्रीफिंग में पूछे गए सवाल पर मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव के लिए आतंकवादियों, हुर्रियत नेताओं और पाकिस्तान ने बेहतर माहौल बनाया। मुफ्ती के इस बयान पर सरकार में सहयोगी भाजपा के साथ उनके रिश्ते के भविष्य को लेकर सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं। दरअसल, मुफ्ती ने रविवार को ही जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद चुनाव में जनता की भागीदारी पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में सीएम मुफ्ती ने कहा कि चुनाव में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चाहे जनता खराब मौसम या गोलियों के बीच बाहर निकली हो, इसकी वजह पाकिस्तान, हुर्रियत और आतंकी हैं। उन्होंने ही चुनाव के लिए बेहतर माहौल बनाया। मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कहा कि मैंने पीएम से भी कह दिया कि इस बार जो जम्मू-कश्मीर में चुनाव हुए उसमें हुर्रियत का भी सहयोग है और आतंकवादियों का भी है। अगर वो कुछ करते तो चुनाव नहीं हो सकता था। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद ने कहा कि राज्य के सभी लोगों के दिल और दिमाग को जीतने के लिए हम इस गठबंधन को इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय बनाना चाहते हैं। मुफ्ती ने यह भी कहा कि सेना को अपने कार्यों के लिए जबावदेह बनाया जाएगा। 

अपनी राय दें