• पाक : अकाल से छह और बच्चों की मौत

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान में अकाल के कारण छह और बच्चों की जान चली गई है। इस विपदा में पिछले 28 दिनों के भीतर मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच चुकी है। यह जानकारी रविवार को मीडिया में सामने आई है। पाकिस्तान टुडे समाचार पत्र के मुताबिक, नई मौतों की जानकारी मिथी, छाछरो, नगरपारकर, इस्लामकोट और सिंध प्रांत के हिंदू बहुल थारपारकर जिले के अन्य हिस्सों से मिली है। ...

    इस्लामाबाद !   पाकिस्तान में अकाल के कारण छह और बच्चों की जान चली गई है। इस विपदा में पिछले 28 दिनों के भीतर मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंच चुकी है। यह जानकारी रविवार को मीडिया में सामने आई है। पाकिस्तान टुडे समाचार पत्र के मुताबिक, नई मौतों की जानकारी मिथी, छाछरो, नगरपारकर, इस्लामकोट और सिंध प्रांत के हिंदू बहुल थारपारकर जिले के अन्य हिस्सों से मिली है। एक चिकित्सक ने मौतों की पुष्टि की है। पाकिस्तान में ज्यादातर हिंदू सिंध प्रांत में रहते हैं और ज्यादातर थारपारकर के निवासी हैं। ये हिंदू गरीब किसान हैं जिन्हें लगातार पांच वर्षो तक न्यून वर्षा का सामना करना पड़ता है।

अपनी राय दें