• लकमाल पर 'खतरनाक' गेंदबाजी के कारण लगा जुर्माना

    वेलिंग्टन ! श्रीलंका के तेज गेदंबाज सुरंगा लकमाल द्वारा रविवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के 22वें मैच में दो बीमर फेंकने के बाद किसी तरह का अफसोस न जताने के कारण आईसीसी ने उन पर मैच शुल्क के 30 फीसदी का जुर्माना लगाया। वेस्टपैक स्टेडियम में हुए पूल-बी के इस मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को नौ विकेट से मात दे दी।...

    वेलिंग्टन !  श्रीलंका के तेज गेदंबाज सुरंगा लकमाल द्वारा रविवार को हुए आईसीसी विश्व कप-2015 के 22वें मैच में दो बीमर फेंकने के बाद किसी तरह का अफसोस न जताने के कारण आईसीसी ने उन पर मैच शुल्क के 30 फीसदी का जुर्माना लगाया। वेस्टपैक स्टेडियम में हुए पूल-बी के इस मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को नौ विकेट से मात दे दी।पहले बल्लेबाजी कर रहे इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में दो बीमर फेंकने के बाद अंपायर रॉड टकर ने लकमाल को गेंदबाजी करने से रोक दिया और तिलकरत्ने दिलशान को यह दो गेंदें फेंकनी पड़ीं।आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मैच रेफरी ने कहा, "मैंने अपना निर्णय इस आधार पर लिया कि लकमाल की गेंदबाजी खतरनाक और अनुचित थी। लकमाल ने गेंदबाजी की अपनी आक्रामकता में कोई कमी नहीं लाई और न ही उन्होंने इसके लिए कोई माफी ही मांगी।"

अपनी राय दें