• उमर ने सईद को बधाई दी

    नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के नए मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को शुभकामनाएं दी और उनको सहयोग दे रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की खिंचाई की। ...

    श्रीनगर| नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के नए मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को शुभकामनाएं दी और उनको सहयोग दे रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की खिंचाई की। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने ट्विटर पर लिखा, "मुफ्ती मोहम्मद सईद साहब को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर बधाई। मैं आपको आपके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" उन्होंने कहा, "नए मंत्रियों को शपथ लेने की बधाई देता हूं। आप सभी को जिम्मेदारियों का निवर्हन करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।"उमर ने ट्वीट किया, "भाजपा मंत्रियों ने जम्मू एवं कश्मीर के उसी संविधान की निष्ठा की शपथ ली, जिससे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पीछा छुड़ाने की कोशिश की थी।"सईद ने दूसरी बार जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। मुफ्ती पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे और छह साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

अपनी राय दें