• स्किल इंडिया के लिए 1500 करोड रूपए

    नयी दिल्ली ! ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास को बढावा देने के लिए सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना में 1500 करोड रूपए देने की घोषणा की है जिससे छात्रों को रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने में सहुलियत हो। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2015-16 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना में छात्रों को वित्तीय मदद उनके बैंक खातों में सीधे उपलब्घ कराई जाएगी।...

       नयी दिल्ली !  ग्रामीण क्षेत्रों  में कौशल  विकास को बढावा देने के लिए सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल  विकास योजना में 1500 करोड रूपए देने की घोषणा की है जिससे छात्रों को रोजगार के अवसरों का लाभ उठाने में सहुलियत हो।   वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में वित्त वर्ष 2015-16 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि इस योजना में छात्रों को वित्तीय मदद उनके बैंक खातों में सीधे उपलब्घ कराई जाएगी।   उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत सबसे युवा देश हैं और इसकी 54 प्रतिशत आबादी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच है। सरकार मकसद इन युवाओं को शिक्षा और रोजगार उपलबध कराना है। इसके लिए  स्किल इंडिया अभियान को मेक इन इंडिया कार्यक्रम से जोडा जाएगा। हालांकि देश में फिलहाल केवल पांच प्रतिशत कार्यबल को प्रशिक्षण प्राप्त है।   उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय जल्दी ही राष्ट्रीय  स्किल मिशन की शुरूआत करेगा। इस अभियान को विभिन्न मंत्रालयों और विभिन्न क्षेत्रों की 31 कौशल विकास परिषदों से जोडा जाएगा।  ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढाने की जरूरत पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनका लाभ उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दीन उपायध्याय ग्रामीएा कौश्ल विकास योजना में 1500 करोड रूपए  दिए जाएगें और यह धन जरूरतमंद छात्रों के बैंक खातों में डाली जाएगी।  उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित शुरू करेगी कि कोई भी छात्र पैसा के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहने पाए।

अपनी राय दें