• आर्थिक हितों से ऊपर उठकर क्रिकेट को ग्लोबल बनाने की जरूरत

    पर्थ ! भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को कहा कि क्रिकेट को अधिक से अधिक देशों में प्रचारित-प्रसारित करने तथा वाणिज्यिक हितों से ऊपर उठकर देखने की जरूरत है। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हराने के बाद धौनी ने संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।...

    पर्थ !   भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को कहा कि क्रिकेट को अधिक से अधिक देशों में प्रचारित-प्रसारित करने तथा वाणिज्यिक हितों से ऊपर उठकर देखने की जरूरत है। आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी के अपने तीसरे मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हराने के बाद धौनी ने संवाददाता सम्मेलन में ये बातें कहीं।वेबसाइट 'क्रिकइंफो डॉट कॉम' के अनुसार, धौनी ने कहा, "आपको देखना होगा कि क्रिकेट एक खेल के रूप में फैले, क्योंकि भागीदारी के स्तर पर आप क्रिकेट को वैश्विक खेल बनाना चाहते हैं।"धौनी ने कहा, "इसे आर्थिक नजरिए से देखने की बजाय कहीं अधिक जरूरी है कि जहां कहीं भी क्रिकेट का अस्तित्व है वहां वह विकास करे। इसके साथ ही हमें उन अन्य देशों की ओर भी देखना होगा जहां क्रिकेट के पनपने और विकास करने की संभावनाएं हैं।"धौनी ने कई संबद्ध देशों में क्रिकेट की अच्छी संभावना की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा, "अगर आप अफगानिस्तान या कुछ अन्य नई टीमों को देखें तो उनके खेल में हर बार सुधार पाएंगे। हमें अधिकांश संबद्ध देशों के खेलों में काफी सुधार देखने को मिला है। लेकिन हमें उन्हें अधिक अवसर देने होंगे, और सुनिश्चित करना होगा कि उन देशों में क्रिकेट की बुनियादी सुविधाएं बेहतर हों ताकि अधिक से अधिक लोग क्रिकेट को अपनाएं।"

अपनी राय दें