• कांटे के मुकाबले में जीते कीवी

    ऑकलैंड ! न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बेशक एक विकेट से हरा दिया दिया, लेकिन मिशेल स्टार्क (28-6) ने अपनी तूफानी गेंदबाजी के दम पर उसके हाथ से मैच लगभग खींच लिया था। न्यूजीलैंड का यह चौथा मैच था, जबकि आस्ट्रेलिया तीसरा मैच खेल रहा था।...

    पूल-ए मुकाबले में सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से दी शिकस्तऑकलैंड !   न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार को ईडन पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-ए मुकाबले में सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को बेशक एक विकेट से हरा दिया दिया, लेकिन मिशेल स्टार्क (28-6) ने अपनी तूफानी गेंदबाजी के दम पर उसके हाथ से मैच लगभग खींच लिया था। न्यूजीलैंड का यह चौथा मैच था, जबकि आस्ट्रेलिया तीसरा मैच खेल रहा था। कीवी टीम सभी मैच जीतकर अपने पूल में शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है और उसका एक मैच बारिश में धुल गया था। इस कारण उसे एक अंक मिला था। वह तालिका में तीसरे स्थान पर है। 'मैन ऑफ द मैचÓ चुने गए। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (27-5) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 151 रनों पर समेट के बाद कीवी टीम ने कप्तान ब्रेंडन मैक्लम (50) तथा केन विलियमसन (नाबाद 45) की अगुवाई में बल्लेबाजों के संयमित खेल की बदौलत लगातार चौथी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 23.1 ओवरों में नौ विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए। विलियमसन ने छक्के के साथ मैच के रोमांच का अंत किया। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत लेगा, लेकिन विलियमस ने ऐसा नहीं होने दिया।  विलियमसन ने अपनी 42 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। मैक्लम ने 24 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए। मार्टिन गुप्टिल (11) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 23 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विलियमसन ने मैक्लम के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। मैक्लम 78 के कुल योग पर आउट हुए। रॉस टेलर (1) और ग्रांट इलियट (0) को एक के बाद एक गेंदों पर आउट करके स्टार्क ने मैच में रोमांच ला दिया, लेकिन इसके बाद विलियमसन और कोरी एंडरसन (26) ने पांचवें विकेट के लिए 52 रन जोड़ते हुए अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाने का काम किया। एंडरसन हालांकि 131 रनों के कुल योग पर ग्लेन मैक्सवेल द्वारा आउट किए गए। एंडरसन ने 42 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 139 के कुल योग पर स्टार्क ने ल्यूक रोंची (6) को आउट करके फिर से मैच में रोमांच ला दिया। रोंची के रूप में स्टार्क ने चौथा शिकार किया। इसके बाद कुमिंस ने डेनियल विटोरी (2) को 145 के कुल योग पर चलता किया फिर स्टार्क ने 146 के कुल योग पर एडम मिलने (0) और टिम साउदी (0) को आउट करके आस्ट्रेलिया को जीत की स्थिति में ला दिया। साउदी का विकेट 23वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा। आगे की दो गेंद बाउल्ट (नाबाद 0) झेलने में सफल रहे। 24वें ओवर की पहली गेंद लेकर कुमिंस आए और विलियमसन ने छक्के के साथ कीवी टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुमिंस ने दो तथा मैक्सवेल ने एक विकेट लिया।

अपनी राय दें