• जम्मू में संदिग्ध स्वाइन फ्लू से जवान समेत दो की मौत

    जम्मू ! जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी में सेना के एक जवान समेत दो और लोगों की आज संदिग्ध रूप से स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी जबकि नौ और लोगों के इस बीमारी से ग्रसित होने की पुष्टि हुई । एक अधिकारी ने यहां बताया कि सेना के एक जवान समेत दो लोगो की संदिग्ध स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी है । ...

    जम्मू !   जम्मू कश्मीर की शीतकालीन राजधानी में सेना के एक जवान समेत दो और लोगों की आज संदिग्ध रूप से स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी जबकि नौ और लोगों के इस बीमारी से ग्रसित होने की पुष्टि हुई ।          एक अधिकारी ने यहां बताया   कि सेना के एक जवान समेत दो लोगो की संदिग्ध स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी है ।               रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि क्रास स्वोर्ड  डिविजन में तैनात हवलदार डांगर बवान डानाभल को यहां सतवारी के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया । कर्नल मेहता ने बताया  कि जवान स्वाइन फ्लू से संक्रमित था । सुबह 0510 बजे उसकी मौत हो गयी ।              दूसरे व्यक्ति को चोपडा नर्सिंग होम में इस बीमारी के  लिए अलग से बनाये गये वार्ड में भर्ती कराया गया था । अधिकारी ने बताया  कि अभी इस व्यक्ति के खून की जांच  रिपोर्ट नहीं आयी है 1          अधिकारी ने बताया  कि दिल्ली भेजे गये खून के 131 नमूनों में से 43 की रिपोर्ट आ गयी है  जिनमें से नौ में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है ।       अधिकारी ने बताया कि बाल रोग  विशेषज्ञ और एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है ।इन दोनों की कल मौत हो गयी है।

अपनी राय दें