• मैंने कॉरपोरेट निकाय से कोई पैसा नहीं लिया

    नई दिल्ली ! केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया में अपने खिलाफ आई खबरों पर सफाई देते हुए किसी भी गलत काम से शुक्रवार को इंकार किया। मीडिया में खबर के मुताबिक एस्सार समूह ने फ्रेंच रिविरा में गडकरी और उनके परिवार के लिए आलीशान यात्रा का बंदोबस्त किया था। गडकरी ने मीडिया से कहा कि वह बस जहाज को देखने गए थे और इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने उस कॉरपोरेट निकाय से कोई पैसा नहीं लिया।...

    नई दिल्ली !  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया में अपने खिलाफ आई खबरों पर सफाई देते हुए किसी भी गलत काम से शुक्रवार को इंकार किया। मीडिया में खबर के मुताबिक एस्सार समूह ने फ्रेंच रिविरा में गडकरी और उनके परिवार के लिए आलीशान यात्रा का बंदोबस्त किया था। गडकरी ने मीडिया से कहा कि वह बस जहाज को देखने गए थे और इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने उस कॉरपोरेट निकाय से कोई पैसा नहीं लिया।कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि एस्सार समूह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता और मंत्रिमंडल सदस्य नितिन गडकरी को फ्रांसीसी जहाज पर छुट्टियां बिताने की पेशकश कर उन्हें प्रलोभन देने की कोशिश की थी। भाजपा ने हालांकि, इस खबर पर बेहद नरम प्रतिक्रिया दी है। इस मामले में कांग्रेस के नेताओं और पत्रकारों का नाम भी शामिल है। गडकरी ने महाराष्ट्र में भाजपा मुख्यालय में कहा, " मैंने फ्रांसीसी जहाज में यात्रा की थी, लेकिन किसी पद का दुरुपोयग कर लाभ नहीं कमाया। मैं नॉर्वे अपने परिवार के साथ गया था और पूरी यात्रा के पैसे खुद दिए थे।"उन्होंने कहा, "मैंने जहाज की यात्रा की थी, क्योंकि रूइया परिवार ने यूरोप दौरे के दौरान मुझे इसके लिए निमंत्रण दिया था।"गडकरी ने कहा, "मैं अब ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। लेकिन तब मैं न तो सांसद था और न ही भाजपा अध्यक्ष।"एस्सार समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कभी किसी गलत काम में शामिल नहीं रही है।उसने कहा, "समाचारपत्र में जो भी खबरें आई हैं वे चुराई गई या मनगढं़त सूचनाओं पर आधारित हैं।"कंपनी ने कहा, "हमने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और सूचना चुराने वाले संदिग्ध लोगों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करा दी गई है। एक निजी संस्था से दस्तावेज चुराना उतना ही बड़ा अपराध है, जितना सरकारी विभाग से।"कांग्रेस नेता पी.सी. चाको ने कहा कि कारपोरेट हमेशा राजनीतिज्ञों का लाभ उठाती है। उन्होंने कहा, "यह राजनीतिज्ञों के ऊपर है कि वह इस तरह के प्रलोभन से दूर रहें।"चाको ने टाइम्स नाउ चैनल से कहा, "कोई कारपोरेट मुफ्त में किसी को लाभ नहीं देता, क्योंकि वे इसके बदले में कुछ चाहते हैं।"कांग्रेस नेता ने गडकरी की उस दलील को सुनने से इनकार किया, जिसमें उन्होंने उस वक्त खुद के किसी भी लाभ के पद पर न होने की बात कही थी। गौरतलब है कि इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी एक खबर में कहा है कि एस्सार समूह ने फ्रेंच रिविरा में गडकरी और उनके परिवार के लिए 7-9 जून 2013 के बीच आलीशान यात्रा का बंदोबस्त किया था। चाको ने कहा कि अगर गडकरी कुछ नहीं होते तो एस्सार उन्हें गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा, "उन्हें पता है कि वह अपनी पार्टी में महत्वपूर्ण हैं और वह और महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं, इसलिए उन्हें इसके बदले में लाभ मिलेगा।"भाजपा ने हालांकि, इस रिपोर्ट को खारिज किया है। पार्टी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया को बताया, "जिस तरह की खबरें रोज आ रही हैं, हमें उन पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है।"एक्सप्रेस ने एस्सार कम्युनिकेशन की लीक हुई आंतरिक सूचना के आधार पर बताया कि कैसे कंपनी ने तोहफा देकर पद और प्रभाव वाले लोगों का इस्तेमाल अपने व्यावसायिक हितों में किया। एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एस्सार को लाभ देने और पाने वालों में पत्रकार, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता भी शामिल हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रपट में यह भी कहा गया है कि पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और मोतीलाल वोरा तथा भाजपा नेता वरुण गांधी ने एस्सार में नौकरी के लिए अपने उम्मीदवार भेजे थे। जायसवाल ने एक्सप्रेस से कहा कि उन्होंने हो सकता है कुछ लोगों की सिफारिश की हो। उन्होंने कहा, "मैं अक्सर अपने संसदीय क्षेत्र के बेरोजगार युवकों की सिफारिश किया करता था।"दिग्विजय ने कहा, "मैं इनकार नहीं करता हूं कि जिसे जरूरत पड़ती थी, उसकी सिफारिश कर दिया करता था।"

अपनी राय दें