• मुफ्ती मंत्रिमंडल में शामिल होंगे 25 मंत्री

    श्रीनगर ! अब यह पूरी तरह से तय हो गया है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सईद परसों यानि प्रथम मार्च को 25 मंत्रियों की फौज का नेतृत्व करते हुए दूसरी बार राज्य में मुख्यमंत्री का पद संभालने जा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज हुई उनकी मुलाकात को हरी झंडी के तौर पर लिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पीडीपी नेता मुफ्ती मुहम्मद सईद ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। ...

    दिल्ली में मुलाकात के बाद मोदी ने दी हरी झंडीश्रीनगर !  अब यह पूरी तरह से तय हो गया है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संरक्षक मुफ्ती मुहम्मद सईद परसों यानि प्रथम मार्च को 25 मंत्रियों की फौज का नेतृत्व करते हुए दूसरी बार राज्य में मुख्यमंत्री का पद संभालने जा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज हुई उनकी मुलाकात को हरी झंडी के तौर पर लिया जा रहा है।  जानकारी के मुताबिक पीडीपी नेता मुफ्ती मुहम्मद सईद ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच भाजपा और पीडीपी के गठबंधन पर चर्चा हुई। मुफ्ती ने 1 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोदी को न्यौता भी दिया। इसे स्वीकार करते हुए पीएम ने समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया। मुलाकात के बात मीडिया से मुखातिब होते हुए मुफ्ती मुहम्मद ने कहा कि दोनों पार्टियों ने मतभेदों को दूर कर लिया है। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर आपस में सहमति बन गई है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में शांति का सपना देखा है। खबरों के मुताबिक नई सरकार में कुल 25 मंत्री होंगे। इसमें पीडीपी के कोटे से 13 और भाजपा के कोटे से 12 विधायक मंत्री बनेंगे। उप-मुख्यमंत्री भाजपा के कोटे से लिया जाएगा। दोनों राजनीतिक दलों में हुए समझौते के अनुसार, मुफ्ती पूरे छह साल के लिए मुख्यमंत्री का पद संभालेंगें। फिलहाल अलगाववादी नेता से विधायक बने सज्जाद लोन के प्रति कोई खबर नहीं है कि क्या उनको कैबिनेट में शामिल किया जाएगा या नहीं। इतना जरूर था कि सरकार गठन पर सहमति बनाने में कई दिक्कतें आई। दो महीने की बातचीत के बाद सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है।  दोनों पार्टियों ने मतभेदों को दूर कर लिया है। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर आपस में सहमति बन गई है। हमने जम्मू-कश्मीर में शांति का सपना देखा है : मुफ्ती मोहम्मद सईद

अपनी राय दें