• ' पनपता चरमपंथ अमरीका के लिए खतरनाक'

    वाशिंगटन ! अमरीका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने गुरुवार को चेताया कि देश में पनप रहा चरमपंथ अमरीका के लिए अधिक खतरनाक है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर ने सीनेट की आम्र्ड सर्विसेज कमेटी की बैठक में कहा कि चरमपंथी समूहों का गंभीर खतरा मौजूद है, जो अमरीका और अन्य पश्चिमी देशों में एकल हमले को बढ़ावा दे रहे हैं। ...

    अमरीका के शीर्ष खुफिया अधिकारी ने जताई आशंकावाशिंगटन !  अमरीका के एक शीर्ष खुफिया अधिकारी ने गुरुवार को चेताया कि देश में पनप रहा चरमपंथ अमरीका के लिए अधिक खतरनाक है।  समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक जेम्स क्लैपर ने सीनेट की आम्र्ड सर्विसेज कमेटी की बैठक में कहा कि चरमपंथी समूहों का गंभीर खतरा मौजूद है, जो अमरीका और अन्य पश्चिमी देशों में एकल हमले को बढ़ावा दे रहे हैं। क्लैपर ने कहा,  पश्चिमी देशों में पिछले साल मई से अब तक हुए कुल 13 हमलों में से 12 हमले एकल व्यक्तियों ने अंजाम दिए।  उन्होंने कहा,  एकल हमलावरों या समूहों द्वारा सामान्य षड्यंत्र किया जा सकता है, जिसके लिए उन्नत कौशल, बाहर प्रशिक्षण या अन्य के साथ संवाद की आवश्यकता नहीं होती।ÓÓ इससे पहले गृह मंत्री जेह जॉनसन ने रविवार को कहा था कि चरमपंथी गिरोह एकल हमलावरों पर अधिक भरोसा करते हैं, जो स्वयं ही ऐसी वारदातों को अंजाम दे सकें और इसकी प्रेरणा भी हासिल कर सकें। जॉनसन का बयान सोमालिया में सक्रिय आतंकवादी गिरोह अल-शबाब संगठन की ओर से वीडियो जारी होने के बाद आया है ।  क्लैपर ने गुरुवार को सीनेट की आम्र्ड सर्विसेज कमेटी की बैठक में कहा कि पश्चिमी देशों से 3,400 से अधिक लड़ाके सीरिया और इराक गए हैं, जिनमें से सैकड़ों यूरोप के विभिन्न देशों में लौट चुके हैं। सीरिया की यात्रा करने वालों में करीब 180 अमरीकी भी शामिल हैं।दो आतंकवादियों पर इनाम घोषितवाशिंगटन । अमेरिका ने अफगान चरमपंथी समूह हिब्ज-ए-इस्लामी गुलबुद्दीन (एफआईजी) के दो आतंकवादियों के बारे में सूचना देने लिए 50 लाख डॉलर तक इनाम घोषित किया है। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआÓ के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि विदेश मंत्री जॉन केरी ने अब्दुल सबूर की गिरफ्तारी या उसे सजा देने के लिए 30 लाख डॉलर और अब्दुल्ला नवबहार की गिरफ्तारी के लिए 20 लाख डॉलर तक इनाम देने की घोषणा की है। एचआईजी से संबद्ध आतंकवादी सबूर विस्फोटक विशेषज्ञ है और वह 16 मई, 2013 को काबुल में हुए एक हमले के लिए जिम्मेदार है। बयान के मुताबिक, इस हमले में दो अमेरिकी सैनिकों, चार अमेरिकी नागरिक ठेकेदारों और आठ अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी, जिनमें दो बच्चे शामिल थे, जबकि इस हमले में कम से कम 37 लोग घायल हो गए थे। 18 सितंबर, 2012 को विदेशी कर्मचारियों को ले जा रही बस पर हमले में भी सबूर और नवबहार प्रमुख रूप से शामिल थे। इस हमले में दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और लगभग दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। गौरतलब है कि एचआईजी, हिज्ब-ए-इस्लामी या पार्टी ऑफ इस्लाम एक की शाखा है। अफगानिस्तान के  राजनीतिक और अद्र्धसैनिक संगठन के रूप में इसकी स्थापना अफगानिस्तान के सरदार गुलबुद्दीन हिकमतायर ने 1976 में की थी।  चरमपंथी समूहों का गंभीर खतरा मौजूद है, जो अमरीका और अन्य पश्चिमी देशों में एकल हमले को बढ़ावा दे रहे हैं :  जेम्स क्लैपर,

अपनी राय दें