• टेनिस : दुबई ओपन से हारकर बाहर हुए मरे

    दुबई | तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त शीर्ष ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे गुरुवार को दुबई ओपन ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैच में क्रोएशिया के बोर्ना सोरिक के हाथों हारकर बाहर हो गए। सोरिक ने मरे को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दे दी। सोरिक ने यह मैच जीतने में मात्र एक घंटा 19 मिनट का समय लिया।...

    दुबई | तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त शीर्ष ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे गुरुवार को दुबई ओपन ड्यूटी फ्री टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल मैच में क्रोएशिया के बोर्ना सोरिक के हाथों हारकर बाहर हो गए। सोरिक ने मरे को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दे दी। सोरिक ने यह मैच जीतने में मात्र एक घंटा 19 मिनट का समय लिया।18 वर्षीय 84वीं विश्व वरीयता प्राप्त सोरिक ने पहले सेट में तीन बार मरे की सर्विस तोड़ी। दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके तथा वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन में फाइनल तक पहुंचने वाले मरे का प्रदर्शन बिल्कुल पटरी से उतरा नजर आया और वह एक भी ब्रेक पॉइंट हासिल नहीं कर सके।मरे की सोरिक से यह दूसरी भिड़ंत थी। मरे इससे पहले सितंबर, 2013 में डेविस कप के एक मैच में सोरिक को हरा चुके हैं।गौरतलब है कि विश्व वरीयता में शीर्ष 100 खिलाड़ियों में सोरिक सबसे युवा खिलाड़ी हैं तथा पिछले साल वह बासेल में राफेल नडाल को हराकर सुर्खियों में आए थे।सोरिक अब दुबई ओपन के सेमीफाइन मुकाबले में दूसरे विश्व वरीय स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से भिड़ेंगे।

अपनी राय दें