• नेगी को लेकर केंद्र व दिल्ली सरकार में ठनी

    नई दिल्ली ! दिल्ली के मुख्य सचिव पद पर अधिकारी के नाम को लेकर भी अब दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में ठन गई है। दरअसल दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल 1984 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश नेगी को मुख्य सचिव बनाना चाहते हैं लेकिन जांच में केंद्र सरकार के अधिकारियों ने पाया कि नेगी के खिलाफ एक सीबीआई के मामले का रेफरेंस लंबित है। ...

     केजरीवाल सरकार नेगी को बनाना चाहती है मुख्य सचिव केंद्र ने नियमों का हवाला देते हुए जताई असमर्थता  नेगी के खिलाफ सीबीआई के मामले का एक रेफरेंस है लंबितनई दिल्ली !  दिल्ली के मुख्य सचिव पद पर अधिकारी के नाम को लेकर भी अब दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में ठन गई है। दरअसल दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल 1984 बैच के आईएएस अधिकारी रमेश नेगी को मुख्य सचिव बनाना चाहते हैं लेकिन जांच में केंद्र सरकार के अधिकारियों ने पाया कि नेगी के खिलाफ एक सीबीआई के मामले का रेफरेंस लंबित है। यह मामला उनके दिल्ली नगर निगम में बतौर एडिशनल कमिश्नर कार्यरत रहते हुए बताया जाता है। हालांकि नेगी की छवि ईमानदार और कार्य करने वाले अधिकारी की रही है और मुख्य सचिव के तौर पर नियुक्ति से ठीक पहले  करीबन 12 वर्ष से लंबित इस मामले के निकल आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और आग्रह किया कि नेगी की नियुक्ति  की जाए। इस पर केंद्र सरकार ने नियमों का हवाला देते हुए असमर्थता जताई। हालंाकि अपुष्टï सूत्र मानते हैं कि केंद्र सरकार को इस बात का भी अंदाजा है कि यूटी कैडर के चौदह आईएएस नेगी से  वरिष्ठता में ऊपर हैं और यदि उन्हें मुख्य सचिव बनाया जाता है तो इन लोगों को बाईपास करना होगा। अधिकारी बाचतीत में मानते हैं कि रमेश नेगी 1984 बैच के अधिकारी हैं और इससे पहले 1980 से उनके बैच के बीच 14 अधिकारी जाहिर है कि उनके मातहत काम करने को तैयार नहीं होते। इससे दिल्ली में प्रशासनिक अराजकता के हालात पैदा हो सकते थे। संभव था कि यह अधिकारी केंद्र सरकार में अपने लिया ठिकाना खोजते और इससे केंद्र सरकार को भी परेशानी हो सकती थी। इसके बाद अब चर्चा है कि नए नामों का पैनल भेजा जा रहा है जिसमें संजय कुमार श्रीवास्तव, नैनी जयशीलन और आनंद प्रकाश के नाम हैं। इनमें से किसी एक के नाम पर मुहर लग सकती है। वहीं दूसरी ओर एक माह के विस्तार के बाद मुख्य सचिव दिनेश मोहन स्पोलिया की सेवाएं शुक्रवार को समाप्त हो जाएंगी।

अपनी राय दें