• रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव सहित जोन के 23 स्टेशनों में वाई-फाई

    रायपुर ! केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा पेश बजट 2015-16 में देशभर के साथ प्रदेश को भी नई ट्रेन की सौगात नहीं मिली है। वही यात्री सुविधा एवं लाईनों के विकास व संसाधनों के लिए 1470 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। बिलासपुर जोन के 23 स्टेशनों में वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। वही दल्लीराजहरा-जगदलपुर, दुर्ग-राजनांदगांव, बिलासपुर-उरकुरा, चांपा-झारसुगड़ा, बिलासपुर-कटनी, राजनांदगांव-नागपुर के बीच तीसरी लाईन और झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच चौथी लाईन और गेवरारोड-पेण्ड्ररोड के बीच नई लाईन को मंजूरी दी गई है। इन स्टेशनों में लगेंगे वाई-फा...

    नई लाईनों व संसाधनों को बढ़ाने छत्तीसगढ़ को 1470 करोड़रायपुर !   केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा पेश बजट 2015-16 में देशभर के साथ प्रदेश को भी नई ट्रेन की सौगात नहीं मिली है। वही यात्री सुविधा एवं लाईनों के विकास व संसाधनों के लिए 1470 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। बिलासपुर जोन के 23 स्टेशनों में वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। वही दल्लीराजहरा-जगदलपुर, दुर्ग-राजनांदगांव, बिलासपुर-उरकुरा, चांपा-झारसुगड़ा, बिलासपुर-कटनी, राजनांदगांव-नागपुर के बीच तीसरी लाईन और झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच चौथी लाईन और गेवरारोड-पेण्ड्ररोड के बीच नई लाईन को मंजूरी दी गई है। इन स्टेशनों में लगेंगे वाई-फाईदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 23 स्टेशनों मेे वाई-फाई की सुविधा यात्रियों को मिलेगी। जिन स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा प्रदान की जा रही है। उसमें ए-1 श्रेणी के 2, ए श्रेणी के 7 एवं बाकी बी श्रेणी के स्टेशन शामिल है। जिन स्टेशनों में वाई-फाई सुविधा प्रदान की जाएगी उसमें बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, चांपा, भिलाई पॉवर हाउस, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, भंडारा रोड, कोरबा, अकलतरा, पेण्ड्रारोड, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, अंबिकापुर, भाटापारा, तिल्दा, डोंगरगढ़,  छिंदवाड़ा, रामटेक, चंदाफोर्ट एवं इतवारी शामिल है।   बिलासपुर जोन को मिली सौगातेंबिलासपुर में एल एच बी मेंटनेंस के लिए 35 करोड़ रुपये की लागत से सुविधा स्वीकृत।रायपुर में डीजल लोको शेड़ में मेंटेनेंस कि क्षमता 50 से बड़ा कर 150 लोको करने के लिए 52.65 करोड़ के विस्तार कार्य स्वीकृत।    बिलासपुर में लोको कॉलोनी को जोडऩे के लिए नये एफ ओ बी 2.97 करोड की लागत से स्वीकृत।   छत्तीसगढ में विकास कार्यो की राशि 450 करोड़ से बढाकर 812 करोड़ की गई।    बिलासपुर जोन के इन 23 स्टेशनों में वाई-फाई की सुविधा। जिसमें बी-श्रेणी तक के स्टेशन शामिल होगें।   हाई स्पीड़ ट्रेन के लिए बिलासपुर से दुर्ग के बीच 80 किमी रेल मार्ग में  फेंसिग /बेरिकेटिग का कार्य स्वीकृत।   दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विकास  करने के लिए राशि 975 करोड़ से बड़ाकर 1470 करोड़ स्वीकृत।छत्तीसगढ के लिए-1.     दल्लीराजहरा- जगदलपुर तीसरी लाईन के लिए पिछले वर्ष की 21 करोड़ की तुलना में 90.50 करोड़ रुपये स्वीकृत।2.     दुर्ग- राजनांदगांव तीसरी लाईन के लिए पिछले वर्ष की 20 करोड़ की तुलना में  इस वर्ष 108 करोड़ रुपये स्वीकृत।3.     बिलासपुर - उरकुरा तीसरी लाईन के लिए पिछले वर्ष की 8.95 करोड़ की तुलना में  इस वर्ष 32 करोड़ रुपये स्वीकृत।4.     चांपा - झारसुगुड़ा तीसरी लाईन के लिए पिछले वर्ष की 150 करोड़ की तुलना में  इस वर्ष 253 करोड़ रुपये स्वीकृत।5.     बिलासपुर-कटनी के मध्य 319 किमी तीसरी लाईन के लिये 3190 करोड़ स्वीकृत।6.     झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य 206 किमी चौथी लाईन के लिये इस वर्ष 2060 करोड़ स्वीकृत।7.     राजनांदगांव-नागपुर के मध्य 228 किमी कि तीसरी लाईन के लिये इस वर्ष 1273 करोड़ स्वीकृत।8. गेवरारोड़ - पेन्ड्रारोड़ के मध्य 122 किमी कि नई लाईन के लिये इस वर्ष 1220 करोड़ स्वीकृत।मध्य प्रदेश  के लिए--     छिंदवाड़ा - नागपुर आमान परिवर्तन के लिए पिछले वर्ष की 100 करोड़ की तुलना में  इस वर्ष 400 करोड़ स्वीकृत।-     छिंदवाड़ा - मंडला फोर्ट आमान परिवर्तन के लिए पिछले वर्ष की 20 करोड़ की तुलना में  इस वर्ष 64 करोड़ स्वीकृत।-     जबलपुर - गोंदिया  एवं बालाघाट - कंटगी आमान परिवर्तन के लिए पिछले वर्ष की 100 करोड़ की तुलना में  इस वर्ष 365.90 करोड़ स्वीकृत।महाराष्ट्र   के लिए--     छिंदवाड़ा - नागपुर आमान परिवर्तन के लिए पिछले वर्ष की 100 करोड़ की तुलना में  इस वर्ष 400 करोड़ स्वीकृत।-     वाड़सा-गढ़चिरौली 49.5 किमी कि नई लाईन के लिये पिछले वर्ष की 20 करोड़ की तुलना में इस वर्ष 80 करोड़ स्वीकृत।

अपनी राय दें