• रेल बजट बेहद निराशाजनक : सोनिया

    नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पेश हुए रेल बजट को बेहद निराशाजनक करार देते हुए कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की विभिन्न पहल को नया बनाकर पेश किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, "रेल बजट 2015 बेहद निराशाजनक है। वे केवल संप्रग सरकार की पहल को नया बनाकर पेश कर रहे हैं।"...

    नई दिल्ली | कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पेश हुए रेल बजट को बेहद निराशाजनक करार देते हुए कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार की विभिन्न पहल को नया बनाकर पेश किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया, "रेल बजट 2015 बेहद निराशाजनक है। वे केवल संप्रग सरकार की पहल को नया बनाकर पेश कर रहे हैं।"रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अपने पहले बजट में नौ अतिरिक्त हाई स्पीड रेलगाड़ियां, मौजूदा रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने, 400 स्टेशनों पर वाई-फाई, ऊपरी बर्थ पर जाने के लिए सुविधायुक्त सीढ़ी, गैर आरक्षित टिकट के मानदंड को आसान बनाने, रेलगाड़ियों में 17 हजार जैव शौचालय का निर्माण, पूर्वोत्तर में रेल संपर्क को बेहतर करने तथा महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया है।

अपनी राय दें