• पाकिस्तान : 4 अलकायदा आतंकवादियों को मृत्युदंड

    पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन अलकायदा के चार आतंकवादियों को मृत्युदंड दिया है। समाचारपत्र 'डॉन' की वेबसाइट की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, अफजल, अब्दुल हाफिज, जुल्फिकर और करामात ने 12 जुलाई, 2012 को लाहौर के रसूल पार्क में स्थित जेल वार्डरों के हॉस्टल पर हमला किया था। इस हमले में खबर पख्तूनख्वा के 10 प्रशिक्षु वार्डर मारे गए और सात अन्य घायल हुए थे। ...

    इस्लामाबाद| पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवादी संगठन अलकायदा के चार आतंकवादियों को मृत्युदंड दिया है। समाचारपत्र 'डॉन' की वेबसाइट की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार, अफजल, अब्दुल हाफिज, जुल्फिकर और करामात ने 12 जुलाई, 2012 को लाहौर के रसूल पार्क में स्थित जेल वार्डरों के हॉस्टल पर हमला किया था। इस हमले में खबर पख्तूनख्वा के 10 प्रशिक्षु वार्डर मारे गए और सात अन्य घायल हुए थे।ये आतंकवादी इस हमले के एक साल बाद बड़ी मात्रा में गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किए गए थे। निचली अदालत ने हथियार ले जाने के एक अन्य मामले में भी इन आतंकवादियों को दोषी करार दिया था। इस मामले में भी उन्हें आजीवन कारावास व 14 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है।

अपनी राय दें