• रेल किराये में वृद्धि नहीं : प्रभु

    रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को लोकसभा में रेल बजट को पेश कर रहे हैं। उन्होंने यात्री किराये में किसी तरह की वृद्धि न करते हुए इस दौरान यात्रियों की जरूरत और रेल संपर्क के दीर्घकालिक हितों में संतुलन बिठाने का वादा किया, ताकि यह गुणवत्ता, सुरक्षा और पहुंच के लिहाज से विश्व स्तरीय उद्यम बन सके। प्रभु ने कहा, "यात्री किराये में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। हम साफ-सफाई सहित यात्रियों की सुविधाओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।"...

    नई दिल्ली| रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को लोकसभा में रेल बजट को पेश कर रहे हैं। उन्होंने यात्री किराये में किसी तरह की वृद्धि न करते हुए इस दौरान यात्रियों की जरूरत और रेल संपर्क के दीर्घकालिक हितों में संतुलन बिठाने का वादा किया, ताकि यह गुणवत्ता, सुरक्षा और पहुंच के लिहाज से विश्व स्तरीय उद्यम बन सके। प्रभु ने कहा, "यात्री किराये में कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। हम साफ-सफाई सहित यात्रियों की सुविधाओं में सुधार पर ध्यान केंद्रित करेंगे।"रेल मंत्री ने कहा, "पिछले कुछ दशकों में रेल सुविधाओं में संतोषजनक सुधार नहीं हुआ है, जिसकी वजह उचित निवेश न होना है। इससे रेलवे की क्षमता प्रभावित हुई है और मनोबल कम हुआ है।" उन्होंने कहा कि वित्तीय कमी के कारण सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण सेवा, उच्च मानक और कुशलता प्रभावित हुई है। प्रभु ने कहा, "इसे समाप्त करना होगा। हमें भारतीय रेल को सुरक्षा और आधारभूत संरचना के लिहाज से प्रमुख संस्था बनाना होगा।"रेल मंत्री ने इससे पहले रेल बजट के संबंध में सदन में श्वेत पत्र पेश किया। उन्होंने भारतीय रेलवे में बदलाव के लिए चार लक्ष्य तय किए- यात्रियों के अनुभव में सुधार, सुरक्षित यात्रा, आधुनिक आधारभूत संरचना और वित्तीय आत्म वहनीयता। प्रभु ने कहा, "हम साफ-सफाई के लिए एक अलग विभाग का गठन करेंगे।"

अपनी राय दें