• रेल बजट : प्रमुख बिंदुएं (लीड-2)

    रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को लोकसभा में प्रस्तुत रेल बजट 2015-16 की मुख्य बातें इस प्रकार हैं : - 88.5 फीसदी संचालन अनुपात का लक्ष्य, - रक्षा यात्रा प्रणाली का विकास किया गया, - एसएमएस अलर्ट शुरू होगा, - कागज रहित टिकट प्रणाली का विकास होगा, - स्टेशन सफाई के लिए नया विभाग, - कचड़े से बिजली पैदा करने वाले संयंत्र का होगा विकास...

    नई दिल्ली| रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा गुरुवार को लोकसभा में प्रस्तुत रेल बजट 2015-16 की मुख्य बातें इस प्रकार हैं : - 88.5 फीसदी संचालन अनुपात का लक्ष्य,- रक्षा यात्रा प्रणाली का विकास किया गया,- एसएमएस अलर्ट शुरू होगा,- कागज रहित टिकट प्रणाली का विकास होगा,- स्टेशन सफाई के लिए नया विभाग,- कचड़े से बिजली पैदा करने वाले संयंत्र का होगा विकास,- स्टेशनों के शौचालयों में सुधार की जरूरत, 650 अतिरिक्त शौचालय बनाए जाएंगे,- आगामी पांच साल में 8.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश,- सुविधा सुधार पर 20,000 से अधिक सुझाव मिले,- चार लक्ष्य : ग्राहक सुविधा में लगातार सुधार, रेल को यात्रा को सुरक्षित माध्यम बनाना, व्यापक विस्तार, भारतीय रेल को आत्म-निर्भर बनाना,- रेल राष्ट्रीय संपर्क की रीढ़,- दूर दराज क्षेत्रों में संपर्क बढ़ाने (लास्ट माइल कनेक्टिविटी) के लिए निजी क्षेत्रों से भागीदारी,- रेल आधुनिक भारत का एकीकरणकर्ता,- पिछले कई दशकों से इसकी सुविधाओं में सुधार नहीं,- निवेश अभाव का दुष्चक्र समाप्त होना चाहिए,- नेटवर्क में 1,219 सेक्शन- अधिकतर पर कार्य का काफी दबाव,- आगामी पांच साल में क्षमता विस्तार की मंशा।

अपनी राय दें