• उत्तर प्रदेश में 185 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

    लखनऊ /सीतापुर ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को सीतापुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले को 185 करोड़ की कई विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने महमूदाबाद में मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलजी का उद्घाटन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 31 परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ 89 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में 180 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटप भी वितरित किए।...

    लखनऊ /सीतापुर !   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को सीतापुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिले को 185 करोड़ की कई विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने महमूदाबाद में मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलजी का उद्घाटन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 31 परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ 89 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में 180 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटप भी वितरित किए।इस दौरान उन्होंने धार्मिक स्थल नैमिषारण्य को 24 घंटे बिजली देने, मिश्रिख में गल्लामंडी बनाने और प्रेस क्लब भवन का निर्माण करने संबंधी कई घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री ने मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट को जल्द ही विश्वविद्यालय का दर्जा देने की बात भी कही।कार्यक्रम के तहत अखिलेश यादव का हेलीकप्टर सुबह नेताजी सुभाषचंद्र स्टेडियम पर बनाए गए हेलिपेड पर उतरा। यहां से उनका काफिला मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट पहुंचा। मुख्यमंत्री ने नैमिषारण्य के विकास को लेकर हर सुविधा देने का वादा किया। वहीं, सीतापुर को 24 घंटे बिजली देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने महर्षि दधीचि की कर्मस्थली मिश्रिख में गल्लामंडी बनवाने का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री ने महमूदाबाद को सूबे की राजधानी लखनऊ से जोड़ने का परीक्षण कराए जाने का वादा करते हुए जिले में 16 घंटे विद्युत आपूर्ति का भरोसा दिया। अखिलेश यादव ने खैराबाद में बड़े मकदूम साहब के नाम पर मुख्य द्वार और खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नाम अल्लामा फजले हक के नाम पर रखने की घोषणा की।

अपनी राय दें