• स्विस बैंक के खुलासे से देश में राजनीतिक उबाल

    नई दिल्ली ! दिल्ली और बिहार की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच विदेशों में कालाधन रखने वालों के नामों के अचानक खुलासे ने देश की राजनीति में बवंडर मचा दिया है । एक अंग्रेजी अखबार में आज एच एस बी सी बैंक में 1195 भारतीयों के खातों की सूची प्रकाशित की है जिसमें 25420 करोड़ की जमा राशि का ब्योरा दिया गया है । ...

        कानून के तहत कार्रवाई करेगी सरकार, कहा जेटली ने  नई दिल्ली !   दिल्ली और बिहार की राजनीतिक सरगर्मियों के बीच  विदेशों में कालाधन रखने वालों के नामों  के अचानक खुलासे ने देश की राजनीति में बवंडर मचा दिया है ।  एक अंग्रेजी अखबार में आज एच एस बी सी बैंक में 1195 भारतीयों के खातों की सूची प्रकाशित की है जिसमें 25420 करोड़ की जमा राशि का ब्योरा दिया गया है ।     इसके बाद सरकार की तरफ से वित्त मंत्री अरुण जेटली की त्वरित प्रतिक्रिया में कहा गया कि  एचएसबीसी खाताधारकों की नई सूची में कुछ नये नाम आये हैं। सरकार इनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करेगी।     आम आदमी पार्टी (आप) के संयोंजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दोनों पर आरोप लगाया कि जिन लोगों ने विदेशों में गैरकानूनी रुप से धन जमा किया हुआ है, उनके खिलाफ , कुछ., भी कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इन नामों के सामने आने से हमारे रुख की पुष्टि हुई है । उनका दावा था कि सूची में जो नये नाम आये हैं, उनमें से कुछ के बारे में वह  नौ नवंबर 2012 को संवाददाता सम्मेलन में खुलासा कर चुके हैं।     भाजपा की दिल्ली की मुख्यमंत्री उम्मीदवार किरन बेदी ने भी सूची में शामिल लेागों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। नेताओं के लड़के-बहू व उद्योगपतियों के नामसूची में संप्रग सरकार में मंत्री रही परनीत कौर, पूर्व कांग्रेस सांसद अन्नू टंडन, गांधी परिवार के वफादार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वसंत साठे के पुत्र और पुत्रवधु, शिवसेना के पूर्व और अब कांग्रेस नेता नारायण राणे की पत्नी और परिवार के सदस्य तथा पूर्व शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे की बहू स्मिता ठाकरे शामिल हैं।   देश के अग्रणी उद्योगपति दोनों अंबानी भाई, बिरला परिवार के एक सदस्य, डाबर के  बर्मन परिवार के एक सदस्य, शा वालेश के छाबडिया और डालमिया परिवार के कई लोग भी इसमें शामिल है । देश की निजी क्षेंत्र की अग्रणी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल, एम्मार एमजीएफ के श्रवण गुप्ता, एस्कार्ट्स के नंदा और कई हीरा व्यापारी इस सूची में शामिल है ।     हालांकि इनमें से अधिक ने अपने गोपनीय खातों से या तो इन्कार किया है अथवा कहा है कि उनका जो भी धन है, वह गैरकानूनी नहीं है।     इंटरनेशनल इनवेस्टीगेशन ने दावा किया है कि उसने इन खातों के बारे में 203 देशों से सूचनाएं एकत्रित की हैं। रिपोर्ट के अनुसार सूची को पेरिस के समाचार पत्र ल मांद के पत्रकारों से हासिल की गई है जिन्होंने इसे फ्रांस सरकार के सूत्रों से जुटाया है ।     हमारा गैर कानूनी खाता नहीं : अंबानी ब्रदर्सअंबानी भाइयों मुकेश और अनिल अंबानी ने इससे इंकार करते हुए कहा है कि उनका स्विस बैक में गैर कानूनी खाता नहीं है । महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री नारायण राणे ने भी स्विस बैंक में खाता होने से इंकार किया। शुरुआती दौर में सरकार के पास 628 नाम थे जिनमें से 350 खातों की जांच पूरी हो चुकी है और बाकी खातों की जांच 31 मार्च तक पूरी हो जाएगी। इस मामले में 60 अवैध खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अपनी राय दें