• रक्षा मंत्री ने रोका अग्नि-5 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर का ट्रांसफर

    नई दिल्ली ! अग्नि-5 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर. के गुप्ता का तबादला रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रोक दिया है। सूत्रों ने बताया कि डीआरडीओ के हटाए गए महानिदेशक अविनाश चंदर ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में आर. के. गुप्ता का तबादला करने का आदेश जारी किया था।सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री ने इस फैसले पर अमल रोकने को कहा है। ...

    नई दिल्ली   !   अग्नि-5 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर. के गुप्ता का तबादला रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रोक दिया है। सूत्रों ने बताया कि डीआरडीओ के हटाए गए महानिदेशक अविनाश चंदर ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में आर. के. गुप्ता का तबादला करने का आदेश जारी किया था।सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री ने इस फैसले पर अमल रोकने को कहा है। आर. के. गुप्ता के तबादले का आदेश 9 जनवरी को जारी हुआ था, लेकिन उन्हें इसका पत्र 2 फरवरी को तब मिला, जब अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण के बाद वह अपने दफ्तर लौटे। सूत्रों ने बताया कि पर्रिकर ने मिसाइल एंड स्ट्रैटिजिक सिस्टम के महानिदेशक वी. के. शेखरन को निर्देश दिया है कि तबादला आदेश की समीक्षा करने के बाद ही कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा। समझा जाता है कि डीआरडीओ में आला स्तर पर वैज्ञानिकों के बीच चल रही रस्साकशी से निबटने के लिए रक्षा मंत्री खुद हैदराबाद जाएंगे, जहां बैलिस्टिक मिसाइलों के विकास पर शोध कार्य होता है। वहां मिसाइलों के विकास के लिए कई लेबोरेट्रीज हैं।रक्षा सूत्रों के मुताबिक अग्नि-5 के विकास में आर. के. गुप्ता का उल्लेखनीय योगदान माना जाता है। इसलिए उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटाने पर हैरानी हुई है। सूत्रों ने कहा कि रक्षा मत्रालय को इस फैसले की जानकारी नहीं थी। सूत्रों ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद रक्षा मंत्रालय ने पिछले एक महीने में क्लियर की गई सभी फाइलों की समीक्षा करने की प्रक्रिया शुरू की है। गौरतलब है कि डॉ. अविनाश चंदर का कार्यकाल रक्षा मंत्रालय ने 31 जनवरी से समाप्त कर दिया था। उन्हें पिछली सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट पर 18 महीने का सेवा विस्तार दिया गया था।

अपनी राय दें