• ओडिशा में स्वाइन फ्लू से पहली मौत

    भुवनेश्वर ! ओडिशा में स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई। डॉक्टर के मुताबिक कटक के एक अस्पताल में 42 वर्षीय व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है। अस्पताल के आपात चिकित्सा विभाग के अधिकारी भूबानंद महाराणा के मुताबिक खुर्धा जिले में मुकंदप्रसाद निवासी आदित्य नारायण जेना की एससीबी चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल में रविवार को स्वाइन फ्लू की वजह से मौत हो गई। ...

    भुवनेश्वर !   ओडिशा में स्वाइन फ्लू से पीड़ित व्यक्ति की रविवार को मौत हो गई। डॉक्टर के मुताबिक कटक के एक अस्पताल में 42 वर्षीय व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है। अस्पताल के आपात चिकित्सा विभाग के अधिकारी भूबानंद महाराणा के मुताबिक खुर्धा जिले में मुकंदप्रसाद निवासी आदित्य नारायण जेना की एससीबी चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल में रविवार को स्वाइन फ्लू की वजह से मौत हो गई। मृतक भुवनेश्वर के महापौर अनंत नारायण जेना का भतीजा है, जिसका भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और इसकी तबीयत बिगड़ने पर रविवार को ही इसे एससीबी चिकित्सा कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया था। महाराणा के मुताबिक, "जब मरीज को यहां लाया गया तो उसकी स्थिति बहुत खराब थी। यहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं सके।"मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए एक आपात बैठक की।स्वास्थ्य सचिव आरती आहूजा ने कहा कि इस साल स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत हुई है।हालांकि उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठा रही है।शनिवार को एच1एन1 स्वाइन फ्लू संक्रमण की जांच में जेना में वायरस पाए गए थे। इस जांच के बाद राज्य में स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ कर चार हो गई। सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक कैलाश दास ने कहा, "मरीज मधुमेह की बीमारी से ग्रस्त था और उसे अस्पताल में बुरी हालत में लाया गया। इस वजह से डॉक्टरों के लिए उसका इलाज करना मुश्किल हो गया।"उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मृतक के परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों के लिए बचावकारी दवाइयों का प्रबंध किया है।

अपनी राय दें