• 9.75 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ता 'पहल' से जुड़े

    नई दिल्ली| एलपीजी सब्सिडी के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण 'पहल' (प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ) के तहत अभी तक 9.75 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ता इससे जुड़ चुके हैं। 15 करोड़ के कुल ग्राहक आधार का यह 66 प्रतिशत है। पहल के अंतर्गत 9.25 करोड़ लेन-देन के जरिए 3,654 करोड़ रुपये पहले ही एलपीजी ग्राहकों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किए जा चुके हैं। ...

    नई दिल्ली| एलपीजी सब्सिडी के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण 'पहल' (प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ) के तहत अभी तक 9.75 करोड़ रसोई गैस उपभोक्ता इससे जुड़ चुके हैं। 15 करोड़ के कुल ग्राहक आधार का यह 66 प्रतिशत है। पहल के अंतर्गत 9.25 करोड़ लेन-देन के जरिए 3,654 करोड़ रुपये पहले ही एलपीजी ग्राहकों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित किए जा चुके हैं। अभी तक मात्र 1.09 लाख शिकायतें मिली हैं, जो कुल लेनदेन का मात्र 0.1 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में, एलपीजी सब्सिडी के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कार्यक्रम की समीक्षा की। पहल के अंतर्गत 9.75 करोड़ से अधिक एलपीजी उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। यह कार्यक्रम संभवत: चीन, मैक्सिको और ब्राजील देशों में समान कार्यक्रमों की तुलना में सबसे बड़ा नकदी अंतरण कार्यक्रम है। पहल के अंतर्गत रसोई गैस के सिलिंडर पात्र उपभोक्ताओं को बाजार भाव पर बेचे जाते हैं, और उनकी सब्सिडी सीधे ग्राहकों के बैंक खाते में पहुंच जाती है। यह अंतरण आधार से सम्बद्ध खाते अथवा अन्य बैंक खाते के जरिए किया जाता है। पहल का लक्ष्य डुप्लीकेट या जाली एलपीजी कनेक्शनों को समाप्त करना और सही लाभार्थी तक लाभ पहुंचाना है।

अपनी राय दें