• त्रिकोणीय श्रृंखला : इंग्लैंड को हराकर आस्ट्रेलिया चैम्पियन बना

    पर्थ| ग्लेन मैक्सवेल (95 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया रविवार को वाका मैदान पर इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में 112 रनों की करारी शिकस्त देकर न केवल त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा बल्कि दो हफ्ते बाद शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भी एक बार फिर अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर दी।...

    पर्थ| ग्लेन मैक्सवेल (95 रन, 4 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत आस्ट्रेलिया रविवार को वाका मैदान पर इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में 112 रनों की करारी शिकस्त देकर न केवल त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा बल्कि दो हफ्ते बाद शुरू हो रहे विश्व कप के लिए भी एक बार फिर अपनी प्रबल दावेदारी पेश कर दी। मैक्सवेल को 'मैन ऑफ द मैच' जबकि श्रृंखला में सर्वाधिक 12 विकेट हासिल करने वाले आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को 'मैन ऑफ द सीरीज चुना' गया। आस्ट्रेलिया ने बिना कोई मैच गंवाए यह त्रिकोणीय श्रृंखला जीता। तीसरी टीम और मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत बिना कोई मैच जीते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। आस्ट्रेलिया द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए दिए गए 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरा इंग्लैंड 39.1 ओवरों में केवल 166 रनों पर सिमट गया। आस्ट्रेलिया की ओर से मैक्सवेल ने चार जबकि करीब एक महीने बाद मैदान पर वापसी करने वाले मिशेल जानसन ने तीन विकेट हासिल किए। जोस हैजलवुड को दो सफलता मिली। इंग्लैंड की ओर से रवि बोपारा ने सर्वाधिक 33 रन बनाए और स्टुअर्ट ब्रॉड (24) तथा स्टीवन फिन (6) के साथ क्रमश: आठवें और नौवें विकेट के लिए 32 और 30 रनों की साझेदारी कर टीम की हार कुछ देर तक टालने में कामयाब हुए। कप्तान इयान मोर्गन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। सलामी बल्लेबाज मोइन अली ने 26 जबकि जोए रूट ने 25 रनों का योगदान दिया। इससे पूर्व टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवरों में 86 रन जोड़े। जेम्स फॉल्कनर 24 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। आस्ट्रेलिया की शुरुआत हालांकि खराब रही और उसके पहले चार बल्लेबाज केवल 60 रन जोड़ सके। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (95) और मिशेल मार्श (60) के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 141 रनों की साझेदारी ने टीम को मुश्किल हालात से निकलने में मदद की। मैक्सवेल ने 98 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके लगाए। वहीं, मार्श ने भी 68 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से महत्वपूर्ण पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड ने तीन जबकि जेम्स एंडरसन ने दो विकेट हासिल किए। फिन और मोइन अली को एक-एक सफलता मिली।

अपनी राय दें