• छत्तीसगढ में स्वाइन फलू के मिले तीन संदिग्ध मरीज

    रायपुर। छत्तीसगढ में स्वाइन फलू के तीन संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने र्सतकता बढाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने हालांकि एक ही संदिग्ध मरीज मिलने की पुष्टि की है जबकि दो और मरीजों के राजधानी के बडे निजी अस्पताल में इलाज चलने की खबर है।...

    रायपुर। छत्तीसगढ में स्वाइन फलू के तीन संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने र्सतकता बढाने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने हालांकि एक ही संदिग्ध मरीज मिलने की पुष्टि की है जबकि दो और मरीजों के राजधानी के बडे निजी अस्पताल में इलाज चलने की खबर है। स्वास्थ्य अधिकारी जिस एक के बीमारी से प्रभावित होने की बात कर रहे है उसकी भी आधिकारिक पुष्टि के लिए मरीज का सेम्पल विशेष जांच के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र भेजा जा रहा है। स्वाइन फलू के बीमारों के सामने आने पर जहां लोग भयभीत हो गए है वहीं स्वास्थ्य विभाग भी र्सतक हो गया है।प्रदेश के सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों.जिला अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध अस्पतालों के डॉक्टरों और चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही नगरीय निकायों और पंचायतों को भी सार्वजनिक साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और नालियों में मच्छर नाशक दवाईयों के छिडकाव के निद9श दिए गए हैं।स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि इस बीमारी के इलाज के लिए जरूरी दवाईयां.मास्क और इलाज के अन्य सभी संसाधन राज्य में उपलब्ध हैं।

अपनी राय दें