• बजट में नये कर को शामिल करने का प्रस्ताव करेंगे ओबामा

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बजट में अमेरिका की कम्पनियों से उनकी विदेश में होने वाली कमायी पर न्यूनतम 19 प्रतिशत और उनके विदेशी शेयर बाजार से लाभ पर 14 प्रतिशत कर का प्रस्ताव करेंगें। खबर के अनुसार यह प्रस्तावित कर अमेरिकी बजट का एक हिस्सा हैं जो कल लाया जायेगा। ...

    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बजट में अमेरिका की कम्पनियों से उनकी विदेश में होने वाली कमायी पर न्यूनतम 19 प्रतिशत और उनके विदेशी शेयर बाजार से लाभ पर 14 प्रतिशत कर का प्रस्ताव करेंगें। खबर के अनुसार यह प्रस्तावित कर अमेरिकी बजट का एक हिस्सा हैं जो कल लाया जायेगा। इस कर योजना को शामिल किये जाने के बाद होने वाली आमदनी से यहाँ के मध्यवर्ग और निर्धनों की मदद के लिये चलाई जा रही योजनाों को सहायता मिलेगी। खबर में बताया गया कि बजट में नया कर प्रस्ताव अमेरिकी टैक्स कोड में आमूल चूक परिवर्तन करने तथा वर्तमान के 35 प्रतिशत के कारपोरेट कर को न्यूनतम स्तर पर लाने के प्रयासों का एक अहम हिस्सा हैै। ब्लूमबर्ग ने बताया कि ओबामा और विपक्षी रिपब्लिकल में इस बात को लेकर घमासान मचा हुआ है कि वर्तमान कर में कितनी कटौती की जाये. किन करों को हटाया जाये और किन नये करों को इसमें शामिल किया जाये। राष्ट्रपति ओबामा नये राजस्व का उपयोग संरचानात्मक परियोंजनाों के विकास में करना चाहते हैें।

अपनी राय दें